रोहित और विराट के बिना वर्ल्ड कप नहीं जीत पाओगे, गंभीर को श्रीकांत की सलाह

रोहित और विराट के बिना वर्ल्ड कप नहीं जीत पाओगे, गंभीर को श्रीकांत की सलाह


Last Updated:

Kris Srikkanth on Virat and Rohit: पूर्व भारतीय ओपनर और मुख्य चयनकर्ता रहे कृष्णमाचारी श्रीकांत ने कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के बिना भारत की 2027 वर्ल्ड कप योजना सफल नहीं हो सकती. टूर्नामेंट में जगह बनाने को लेकर तो कोई सवाल ही नहीं उठता है.

रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना वर्ल्ड कप 2027 नहीं जीत पाओगे, कोच गंभीर को श्रीकांत की सलाह

नई दिल्ली. भारतीय टीम के प्रदर्शन पर लगातार तीखी प्रतिक्रिया देने वाले पूर्व भारतीय चयनकर्ता कृष्णमाचारी श्रीकांत ने कोच गौतम गंभीर पर कई बार कमेंट किया है. अब उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर बयान दिया है. उनका मानना है कि दोनों को लेकर 2027 वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर कोई सवाल नहीं उठना चाहिए. विराट और रोहित ने पहले ही टूर्नामेंट के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है. इस जोड़ी ने साथ मिलकर 392वें इंटरनेशनल मैच में खेलकर भारत की तरफ से सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली जोड़ी का रिकॉर्ड बनाया है.

रोहित और कोहली ने मिलकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची वनडे में 109 गेंद में 136 रनों की साझेदारी की, जिससे भारत ने 50 ओवर में 349 रन बनाए. यह साझेदारी निर्णायक साबित हुई, क्योंकि भारत ने यह मैच 17 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. कोहली ने 135 रन बनाए, जबकि रोहित ने आक्रामक अंदाज में 57 रन बनाए और वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी तोड़ा. अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए श्रीकांत ने कहा कि इन दोनों स्टार खिलाड़ियों के बिना भारत की वर्ल्ड कप की योजना सफल नहीं हो सकती.

श्रीकांत ने कहा, “कोहली और रोहित एक अलग ही स्तर पर खेल रहे हैं. इन दोनों के बिना 2027 वर्ल्ड कप की प्लानिंग काम नहीं करेगी. आपको एक छोर पर रोहित और दूसरे छोर पर विराट चाहिए. इस पर कोई सवाल नहीं उठना चाहिए. देखिए 2013 में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि 2013 से ही रोहित और वे दोनों मिलकर खूब रन बनाते हैं और विपक्षी टीमों को पछाड़ देते हैं. अगर आप देखें, अगर रोहित और कोहली 20 ओवर तक बल्लेबाजी कर लें, तो विपक्षी टीम का खेल खत्म हो जाता है. आज भी यही हुआ. वे पूरी तरह हावी हो गए. हां, साउथ अफ्रीका ने अच्छी वापसी की, लेकिन उनकी साझेदारी ने मैच खत्म कर दिया.”

‘भारत इनके बिना जीत नहीं सकता’

श्रीकांत ने दोनों खिलाड़ियों की फिटनेस की भी तारीफ की, जो 37 और 38 साल के हैं और सिर्फ एक फॉर्मेट खेल रहे हैं. उन्होंने कहा, “सिर्फ रन ही नहीं, इन्होंने फिटनेस पर भी बहुत मेहनत की है. विराट और रोहित सिर्फ एक फॉर्मेट खेल रहे हैं. सिर्फ एक फॉर्मेट खेलते हुए अपना माइंडसेट बनाए रखना आसान नहीं है. मेरे हिसाब से इन्होंने 2027 वर्ल्ड कप के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है. नंबर 1 और नंबर 3 की जगह फिक्स है. इनके बिना हम जीत नहीं सकते.”

रो-को की जोड़ी भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बुधवार, 3 दिसंबर को होने वाले दूसरे वनडे में फिर एक्शन में नजर आएगी.

About the Author

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

homecricket

रोहित और विराट के बिना वर्ल्ड कप नहीं जीत पाओगे, गंभीर को श्रीकांत की सलाह



Source link