सतना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित विराट नगर में रविवार देर रात एक बड़ी डकैती की वारदात टल गई। रामपुर बागेलन में पदस्थ मजिस्ट्रेट आनंद बागरी के किराए के मकान में 7-8 बदमाशों ने घुसने का प्रयास किया। हालांकि, सीसीटीवी का अलार्म बजने से बदमाश वारदात
.
जानकारी के अनुसार, यह घटना देर रात लगभग 1 बजे हुई। बदमाश घर के पीछे की खिड़की में रॉड डालकर उसे तोड़ने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का मोशन सेंसर सक्रिय हो गया और जोर से अलार्म बज उठा।
अलार्म से खुली नींद, शोर मचाया तो भागे अलार्म की आवाज सुनते ही मजिस्ट्रेट आनंद बागरी की नींद खुल गई। उन्होंने तुरंत शोर मचाया, जिससे घबराकर बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।
कुछ दिन पहले पत्रकार के घर भी हुई थी कोशिश स्थानीय लोगों के मुताबिक, कुछ दिन पहले इसी क्षेत्र में वरिष्ठ पत्रकार निरंजन शर्मा के घर भी बदमाशों ने इसी तरह की वारदात का प्रयास किया था। इस घटना से क्षेत्रवासियों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। मजिस्ट्रेट बागरी के घर में आधा दर्जन से अधिक बदमाशों का शामिल होना घटना की गंभीरता को दर्शाता है।
पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
