10 दिन में लॉन्च होने वाली है नई किआ सेल्टॉस, शुरू हो गया ऑफिशियल काउंटडाउन

10 दिन में लॉन्च होने वाली है नई किआ सेल्टॉस, शुरू हो गया ऑफिशियल काउंटडाउन


नई दिल्ली. दिसंबर 2025 भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट के लिए काफी दिलचस्प रहने वाला है. मारुति जहां अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी कर रही है वहीं किआ भी अपनी सेल्टॉस एसयूवी को अपडेट करने जा रही है. Kia ने अपनी सबसे महत्वपूर्ण ग्लोबल लॉन्च में से एक, नई दूसरी पीढ़ी की Kia Seltos — के लिए ऑफिशियल काउंटडाउन शुरू कर दिया है. कंपनी ने अपने सोशल मीडिया चैनलों पर पहली टीज़र इमेज शेयर की हैं, जिसमें SUV के अपडेटेड डिजाइन की झलक दिखाई गई है. इसका वर्ल्ड प्रीमियर 10 दिसंबर को होने वाला है. इन टीज़र्स से यह साफ हो जाता है कि हाल ही में आई स्पाई शॉट्स में जो बातें सामने आई थीं, वे सही हैं: 2026 Seltos पहले से बड़ी, शार्प और ज्यादा प्रीमियम होगी.

बोल्डर डिजाइन
टीज़र इमेज में कई अहम स्टाइलिंग एलिमेंट्स नजर आ रहे हैं, जैसे कि नए डिजाइन की LED हेडलाइट्स जिसमें Kia की नई सिग्नेचर लाइट्स हैं, ज्यादा स्कल्प्टेड बोनट और क्लीन, ज्यादा सीधा बॉडी प्रोफाइल. टेल-लैंप क्लस्टर में नया ज्योमेट्रिक लेआउट और कनेक्टेड लाइट बार है, वहीं बंपर्स पहले से ज्यादा मस्कुलर दिख रहे हैं. रूफ रेल्स, स्क्वेयर व्हील आर्च और नए अलॉय व्हील्स SUV के मजबूत स्टांस की ओर इशारा करते हैं. टीज़र में पूरी गाड़ी का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन यह साफ है कि इसका डिजाइन मौजूदा जनरेशन से ज्यादा मैच्योर और ग्लोबल है. यह बात इंडिया और कोरिया में आई स्पाई शॉट्स से भी मेल खाती है, जिसमें नई Seltos में फ्लैट बॉडी पैनल्स, बॉक्सी सिल्हूट और फ्रंट व रियर में नया डिटेलिंग दिखा था.

बड़े डायमेंशन और ज्यादा स्पेस वाला केबिन
इंटरनल SP3i कोडनेम और डेवलपमेंट लीक्स के मुताबिक, नेक्स्ट-जेन Seltos की लंबाई और चौड़ाई बढ़ सकती है. मौजूदा Seltos की लंबाई 4,365 mm और चौड़ाई 1,800 mm है, और नया मॉडल इन आंकड़ों से ज्यादा हो सकता है, जिससे लेगरूम और शोल्डर स्पेस बेहतर होगा. केबिन के अंदर भी बड़े बदलाव की उम्मीद है. 2026 Seltos में नया डैशबोर्ड लेआउट, नई अपहोल्स्ट्री और ज्यादा फीचर्स मिल सकते हैं. सबसे बड़ा बदलाव कर्व्ड ट्विन-स्क्रीन सेटअप हो सकता है — जैसा कि नए Kia और Hyundai मॉडल्स में देखा गया है — जिसमें 12.3-इंच के दो डिस्प्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल क्लस्टर के लिए होंगे.

नई ट्रांसमिशन और हाइब्रिड ऑप्शन की उम्मीद
इंडिया के लिए इंजन ऑप्शन वही रहेंगे — 1.5-लीटर NA पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल. हालांकि, डीजल के लिए नया 7-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन आने की उम्मीद है, जो पुराने 6AT को रिप्लेस करेगा. ग्लोबली, 2026 Seltos में 1.6-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर वाला हाइब्रिड पावरट्रेन भी आएगा, जो करीब 141 hp और 265 Nm पावर देगा. यह हाइब्रिड ऑप्शन इंडिया में आएगा या नहीं, यह देखना बाकी है, लेकिन Kia इस तेजी से बढ़ते सेगमेंट पर नजर रखे हुए है.

सेफ्टी अपग्रेड्स की संभावना
Kia नई Seltos में ADAS फीचर्स को भी बेहतर बना सकती है. मौजूदा मॉडल में लेवल 2 ADAS फीचर्स हैं, और फेसलिफ्ट में बेहतर सेंसर्स, अपडेटेड सॉफ्टवेयर और ज्यादा फीचर्स आ सकते हैं. सेगमेंट में सेफ्टी पर बढ़ते फोकस को देखते हुए — खासकर Hyundai Creta, Grand Vitara, Hyryder, Elevate, Taigun, Kushaq और आने वाली Tata Sierra जैसे प्रतिद्वंद्वियों के साथ — Kia अपनी सेफ्टी पेशकश को और मजबूत कर सकती है.

इंडिया लॉन्च टाइमलाइन
जहां ग्लोबल और इंडिया प्रीमियर 10 दिसंबर को होगा, वहीं इंडिया में लॉन्च 2026 की शुरुआत में होने की उम्मीद है. टेस्ट म्यूल्स देशभर में टेस्टिंग के दौरान देखे जा चुके हैं, जिससे पता चलता है कि लोकलाइजेशन और प्री-प्रोडक्शन वेलिडेशन तेजी से चल रहा है. नई Seltos भारत के सबसे प्रतिस्पर्धी SUV सेगमेंट में मुकाबला जारी रखेगी — और इन टीज़र्स से साफ है कि Kia अपनी अगली पीढ़ी के लिए ज्यादा एडवांस, ज्यादा स्टाइलिश और ज्यादा प्रीमियम SUV तैयार कर रही है.



Source link