अनूपपुर के जनसुनवाई में मिली 63 शिकायतें
अनूपपुर में मंगलवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में संपन्न हुई। कलेक्टर हर्षल पंचोली ने इस दौरान 63 आवेदकों की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।
.
जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अर्चना कुमारी और अपर कलेक्टर दिलीप कुमार पाण्डेय भी मौजूद रहे। उनके साथ विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों ने भी आवेदकों की शिकायतें सुनीं। जनसुनवाई में विभिन्न प्रकार की शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें तहसील अनूपपुर के ग्राम बम्हनी निवासी प्रेमलाल चर्मकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने का अनुरोध किया।
इसी तरह, तहसील जैतहरी के ग्राम सेमरवार निवासी लाला कोल ने अपनी भूमि के सीमांकन की मांग की, जबकि तहसील पुष्पराजगढ़ के ग्राम खजुरवार निवासी लक्ष्मण प्रसाद महोबे ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए आवेदन दिया।
तहसील अनूपपुर के चचाई निवासी राय सिंह ने एसईसीएल द्वारा भूमि अधिग्रहण के बदले मुआवजा राशि दिलाने की गुहार लगाई। विकासखंड पुष्पराजगढ़ के ग्राम खमरौध निवासी उर्मिला देवी ने अनुकंपा नियुक्ति की मांग की। वहीं, तहसील अनूपपुर के ग्राम कांसा निवासी कल्ली कोल ने वृद्धावस्था पेंशन दिलाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया।