इंदौर में राह चलते युवक मौत: दोपहिया वाहन पंचर होने पर उसे सुधरवाने ले जा रहा था, तभी अचानक गिरा और हो गई मौत – Indore News

इंदौर में राह चलते युवक मौत:  दोपहिया वाहन पंचर होने पर उसे सुधरवाने ले जा रहा था, तभी अचानक गिरा और हो गई मौत – Indore News



इंदौर में एक युवक की सड़क पर हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह दोपहिया वाहन पंचर होने पर उसे हाथ में ले जा रहा था। तभी अचानक गिरा और फिर नहीं उठा। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित किया गया। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

.

घटना सोमवार दोपहर जनता क्वार्टर क्षेत्र में हुई। यहीं रहने वाला एक 27 वर्षीय युवक एक्टिवा पंचर होने उसे घर से 300 मीटर दूर स्थित दुकान पर सुधारने जा रहा था। वह उसे कुछ आगे गया और फिर रुका। संभवत: वह हांफ रहा था। उसने संभलने की कोशिश की लेकिन फिर एक्टिवा सहित वहां खड़ी कार के पास गिर गया।

कुछ लोगों का ध्यान गया तो उन्होंने उसे उठाया। परदेशीपुरा पुलिस के मुताबिक उसकी पहचान विनीत पिता संजय जनता क्वार्टर के रूप में हुई। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित किया। उसकी मौत का कारण हार्ट अटैक सामने आया है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।



Source link