भीम आर्मी का दतिया कलेक्टर बंगले के बाहर प्रदर्शन: सर्किट हाउस में दो कमरे रिजर्व करने की मांग, 6 दिसंबर को सांसद चंद्रशेखर आएंगे – datia News

भीम आर्मी का दतिया कलेक्टर बंगले के बाहर प्रदर्शन:  सर्किट हाउस में दो कमरे रिजर्व करने की मांग, 6 दिसंबर को सांसद चंद्रशेखर आएंगे – datia News



दतिया के सर्किट हाउस में कमरे न मिलने के विवाद ने देर रात प्रशासन और भीम आर्मी कार्यकर्ताओं को आमने-सामने ला दिया। आधी रात कलेक्टर बंगले के बाहर भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने बिस्तर डालकर जोरदार हंगामा किया।

.

मामला इतना बढ़ा कि मौके पर पहुंचे एसडीएम संतोष तिवारी और टीआई धीरेंद्र मिश्रा से कार्यकर्ताओं की तीखी बहस हो गई। स्थिति कुछ देर के लिए बेहद तनावपूर्ण हो गई।

कार्यकर्ता एसडीएम से बोला- तुम कर्मचारी हो या गुंडे?

हंगामे के दौरान भीम आर्मी के एक कार्यकर्ता ने एसडीएम से बदतमीजी भरे लहजे में कहा, तुम कर्मचारी हो या गुंडे? तमीज में रहकर बात करो। यह तुम्हारा बोलने का तरीका है? बात यहीं नहीं रुकी, उंगली दिखाने को लेकर बहस और भड़क गई। कार्यकर्ता ने फिर उलझते हुए कहा उंगली नहीं दिखाओ, पढ़ा-लिखा हूं, कानून जानता हूं। तुम क्या कानून पढ़ाओगे?

6 दिसंबर को इंदरगढ़ में भीम आर्मी का कार्यक्रम

जवाब में एसडीएम बार-बार सिर्फ इतना कहते रहे एक दिन की ही बात हुई है। लेकिन कार्यकर्ता लगातार दबाव बनाते रहे कि अभी के अभी कमरा खुलवाओ। बताया गया कि 6 दिसंबर को इंदरगढ़ में भीम आर्मी का कार्यक्रम है, जिसमें आजाद समाज पार्टी के संस्थापक और सांसद चंद्रशेखर आजाद शामिल होंगे।

सर्किट हाउस के दो कमरे आरक्षित करने की मांग

इसके लिए प्रदेश पदाधिकारियों के ठहरने के लिए 30 नवंबर से 6 दिसंबर तक सर्किट हाउस के दो कमरे आरक्षित करने की मांग 28 नवंबर को आवेदन देकर की गई थी। मगर सात दिनों के लिए अनुमति न मिलने से नाराज पदाधिकारी कलेक्टर बंगले पहुंच गए और वहीं बिस्तर डालकर धरने पर बैठ गए।

सूचना मिलते ही एसडीएम और टीआई मौके पर पहुंचे और स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन कार्यकर्ता किसी भी हालत में कमरे न मिलने की शिकायत से पीछे हटने को तैयार नहीं थे। करीब एक घंटे तक चली तीखी नोकझोंक के बाद अधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को शांत कराया। देर रात तक सर्किट हाउस आवंटन को लेकर विवाद बना रहा।



Source link