मारुति ई विटारा: मिलेगी ताबड़तोड़ रेंज! सिंगल चार्ज में दिल्ली से चंडीगढ़

मारुति ई विटारा: मिलेगी ताबड़तोड़ रेंज! सिंगल चार्ज में दिल्ली से चंडीगढ़


नई दिल्ली. मारुति सुजुकी ने घोषणा की है कि उसकी आने वाली ई विटारा इलेक्ट्रिक एसयूवी एक बार चार्ज करने पर दिल्ली से चंडीगढ़ तक जा सकती है. इसके बड़े बैटरी पैक के लिए ARAI सर्टिफाइड 543 किमी की रेंज दी गई है. कंपनी का कहना है कि उसका देशभर का नेटवर्क पहले से ही इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए तैयार है, जिसमें शोरूम और सर्विस सेंटर अपग्रेड किए गए हैं और 1,50,000 से ज्यादा स्टाफ को इलेक्ट्रिक वाहन संचालन के लिए ट्रेनिंग दी गई है. ई विटारा बैटरी-एज़-ए-सर्विस प्रोग्राम और सब्सक्रिप्शन प्लान्स के साथ उपलब्ध होगी, साथ ही अश्योर्ड बायबैक प्लान भी दिए जाएंगे.

100 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट
ई विटारा को एक ग्लोबल इलेक्ट्रिक एसयूवी के रूप में पेश किया गया है, जिसे भारत में बनाया गया है और 100 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट किया जा रहा है. एक्सपोर्ट 1 सितंबर को गुजरात के पिपावाव पोर्ट से शुरू हुआ था, जिसमें अगस्त महीने में ही 2,900 से ज्यादा यूनिट्स 12 प्रमुख यूरोपीय बाजारों में भेजी गईं, जिनमें यूके, जर्मनी, नॉर्वे, फ्रांस, डेनमार्क, स्विट्ज़रलैंड, नीदरलैंड्स, स्वीडन, हंगरी, आइसलैंड, ऑस्ट्रिया और बेल्जियम शामिल हैं.

डायमेंशंस
इस एसयूवी की लंबाई 4,275 मिमी, चौड़ाई 1,800 मिमी और ऊंचाई 1,640 मिमी है, जबकि इसका व्हीलबेस 2,700 मिमी है. इसमें 3-इन-1 इलेक्ट्रिक ड्राइव सिस्टम है, जिसमें मोटर, इन्वर्टर और ट्रांसमिशन एक साथ इंटीग्रेटेड हैं. ग्राहक दो बैटरी ऑप्शन चुन सकते हैं: 49kWh पैक जिसमें फ्रंट मोटर 144hp और 189Nm देती है, या 61kWh पैक जिसमें ज्यादा ताकतवर 174hp, 189Nm मोटर है. बड़े बैटरी पैक के साथ AWD वेरिएंट भी मिलेगा, जिसमें 65hp का रियर मोटर जुड़कर कुल 184hp और 300Nm देता है, और इसकी रियल-वर्ल्ड रेंज 500 किमी से ज्यादा होगी.

इंटीरियर
इंटीरियर में ई विटारा में प्रीमियम डिजिटल कॉकपिट है, जिसमें ट्विन-डेक फ्लोटिंग कंसोल, खास स्टीयरिंग व्हील, सॉफ्ट-टच ड्यूल-टोन मटेरियल्स और मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग दी गई है. टेक्नोलॉजी फीचर्स में 10.1-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 10.25-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस कनेक्टिविटी और हार्मन-ट्यून ऑडियो सिस्टम शामिल हैं. कम्फर्ट के लिए वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 10-वे पावर ड्राइवर सीट और फ्लेक्सिबल 40:20:40 रियर सीट दी गई है, जिसमें स्लाइडिंग, रिक्लाइनिंग और बूट-एक्सेस फंक्शन हैं.

50% से ज्यादा हाई-टेंसाइल स्टील
सुरक्षा के लिए इसमें 50% से ज्यादा हाई-टेंसाइल स्टील का स्ट्रक्चर है, जिसे खास बैटरी प्रोटेक्शन सिस्टम सपोर्ट करता है. स्टैंडर्ड फीचर्स में सात एयरबैग (ड्राइवर नी एयरबैग सहित), ऑल-डिस्क ब्रेक्स, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ई-कॉल इमरजेंसी असिस्टेंस और लेवल 2 एडीएएस शामिल हैं.

होम चार्जर और इंस्टॉलेशन सपोर्ट
मारुति सुजुकी साथ ही मजबूत ईवी इकोसिस्टम भी बना रही है. हर खरीदार को स्मार्ट होम चार्जर और इंस्टॉलेशन सपोर्ट मिलेगा, जबकि कंपनी अगले 2-3 साल में देश के टॉप 100 शहरों में हर 5-10 किमी पर पब्लिक फास्ट चार्जर लगाने की योजना बना रही है. इसके अलावा, 1,500 ईवी-रेडी वर्कशॉप्स 1,000 से ज्यादा शहरों में स्थापित की जाएंगी, ताकि बढ़ती ईवी ग्राहक संख्या के लिए बेहतर आफ्टर-सेल्स सर्विस मिल सके.



Source link