इंदौर के तेजाजी नगर में सोमवार देर रात युवती से बात करने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट के साथ फायरिंग तक की नौबत आ गई। पुलिस ने एक पक्ष की शिकायत पर हत्या के प्रयास और हवाई फायरिंग सहित अन्य धाराओं में चार से अधिक लोगों के खिल
.
तेजाजी नगर पुलिस के मुताबिक, ग्राम मोरोद निवासी राजीव पटेल ने शिकायत की कि श्याम मस्करा, करन मस्करा, जितेंद्र पटेल, बबलू चंदेल और उनके साथी रात में उसे और आशीष को घेरकर मारने लगे। आरोप है कि श्याम के परिवार की एक युवती राजीव से बात करती थी, इसी बात पर आरोपियों में नाराजगी थी। विवाद के दौरान श्याम ने अपनी बंदूक से राजीव को जान से मारने की नीयत से फायर भी कर दिया। हमले में राजीव और आशीष घायल हुए, जिन्हें बाद में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
डरा धमका रहा था,चाकू छीना ओर पीठ में घोपा गौरीनगर में मंगलवार रात एक अन्य घटना में रिकॉर्डधारी बदमाश छोटू उर्फ पीयूष सोनी पर तीन नाबालिग लड़कों ने चाकू से हमला कर दिया। हीरानगर थाना पुलिस के अनुसार, परदेशीपुरा के रहने वाले नाबालिग गौरीनगर क्षेत्र में घूमने आए थे। इसी दौरान पीयूष उनसे उलझ गया और कथित तौर पर उन्हें धमकाने लगा। कहासुनी बढ़ी तो नाबालिगों ने पीयूष के पास रखा चाकू छीन लिया और उसकी पीठ पर वार कर दिया। घायल अवस्था में उसे एमवाय अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस का कहना है कि पीयूष के खिलाफ भी कई आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज हैं। घटना के बाद से नाबालिग आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है।