विश्व एड्स दिवस पर निकली जागरुकता रैली, मानव श्रृंखला बनाकर दिया संदेश – rajgarh (MP) News

विश्व एड्स दिवस पर निकली जागरुकता रैली, मानव श्रृंखला बनाकर दिया संदेश – rajgarh (MP) News



विश्व एड्स दिवस (1 दिसंबर) पर सोमवार को जिला चिकित्सालय राजगढ़ द्वारा शहर में व्यापक जनजागरूकता रैली निकाली गई। सीएमएचओ डॉ. शोभा पटेल ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ नर्सिंग कॉलेज की बड़ी संख्य

.

रैली के बाद सीएमएचओ डॉ. पटेल ने प्रतिभागी छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें स्टील थर्मस वितरित किए। उन्होंने कहा कि एचआईवी/एड्स के प्रति जागरुकता ही संक्रमण रोकने का सबसे प्रभावी उपाय है। स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश दिए कि वे एड्स की वास्तविक जानकारी और भ्रांतियों के निवारण के लिए लगातार जनसंपर्क करें। इस अवसर पर सिविल सर्जन रजनीश शर्मा, एड्स कंट्रोल नोडल अधिकारी डॉ. राजीव हरिऔध, डॉ. आर.के. कठेरिया, डॉ. जे.के. शाक्य, सीबीएमओ डॉ. एस.के. मित्तल, डॉ. अमित कोहली, कीर्ति सिंह, कौशल पिपलोटिया, साधना बाथम और ज्योति मीणा सहित स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।



Source link