मांगों को लेकर कांग्रेस ने आईजी को सौंपा ज्ञापन।
सागर में बिगड़ती कानून व्यवस्था और अपराधों को लेकर मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ता आईजी कार्यालय पहुंचे। जहां 11 सूत्रीय मांगों को लेकर आईजी हिमानी खन्ना को ज्ञापन सौंपा।
.
उन्होंने ज्ञापन में कहा कि जिले की सीमाओं के तहत थाना प्रभारियों के कार्यों की समीक्षा करने की बात कही। ज्ञापन में कांग्रेस ने कहा कि शहर में लगातार हत्याओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। पुलिस की सजगता पर प्रश्न चिन्ह उठने लगे हैं। शहर में लूट, चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है।
‘महिलाओं से उत्पीड़न के मामले बढ़ रहे’ स्पा सेंटर के माध्यम से महिलाओं के उत्पीड़न के मामले बढ़ रहे हैं। शहर और जिले के पुलिस थानों के तहत जुआ, सट्टा का व्यापार बढ़ने के कारण आमजन में प्रशासन के खिलाफ रोष व्याप्त है। अवैध शराब का विक्रय हो रहा है। कटर बाजी की घटनाओं से आम जनता डरी हुई है।
ऑनलाइन फ्रॉड के माध्यम से सही समय पर कार्रवाई नहीं होने के कारण लोग परेशान हैं। कैंट क्षेत्र के कजलीवन मैदान के पास सट्टा खिलाया जा रहा है। उन्होंने मामलों की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। आईजी ने सभी बिंदुओं पर जांच कराने का आश्वासन दिया है।