सावरकर सेतु: बिना सुरक्षा और ट्रैफिक रोके बीच रोड पर लगा रहे कैमरे, हादसे का खतरा – Bhopal News

सावरकर सेतु: बिना सुरक्षा और ट्रैफिक रोके बीच रोड पर लगा रहे कैमरे, हादसे का खतरा – Bhopal News



भोपाल }डीबी स्टार। नर्मदापुरम रोड स्थित वीर सावरकर सेतु पर शाम को बिना ट्रैफिक रोके कैमरे और स्पीकर लगाने का काम किया गया। रोजाना की तरह शाम के समय यहां वाहनों की संख्या काफी बढ़ जाती है। ऐसे में अचानक शुरू हुए इस काम के कारण पुल पर जाम जैसे हालात बन

.

लोगों का कहना है कि इस तरह के काम तय समय और उचित ट्रैफिक व्यवस्था के साथ किए जाएं, ताकि रोज आने-जाने वालों की सुरक्षा और सुविधा बनी रहे। गौरतलब है कि इस तरह की लापरवाही शहर के कई क्षेत्रों में देखी जा रही है। हाल ही में शौर्य स्मारक चौराहे पर भी इसी तरह रोड के बीच बिना ट्रैफिक रोके सीसीटीवी कैमरे सुधारे जा रहे थे। इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे। शायद उन्हें किसी हादसे का इंतजार है।



Source link