सिवनी में नाबालिग को भगा ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार
सिवनी के आदेगांव थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की को भगा ले जाने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने रात्रि के समय नागपुर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पिछले छह माह से इस आरोपी की तलाश कर रही थी।एसडीओपी अपूर्व भलावी ने सुबह जानकारी देते हुए बत
.
पुलिस को यह सफलता लगातार निगरानी, तकनीकी जांच और मुखबिर तंत्र की सक्रियता के कारण मिली। यह घटना जुलाई 2025 की है। तब एक महिला ने आदेगांव थाने में अपनी नाबालिग बेटी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और बालिका को दो दिन बाद बरामद कर लिया था।
इस दौरान दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि, तीसरा आरोपी लगातार अपने ठिकाने बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था और फरार हो गया था। लगातार छानबीन के बाद पुलिस को सूचना मिली कि फरार आरोपी नागपुर क्षेत्र में छिपा है। इस सूचना पर एक विशेष टीम नागपुर भेजी गई। टीम ने बोरी-बुट्टी, कलमना इलाके में दबिश देकर आरोपी को पकड़ा। आरोपी को सिवनी लाकर विधिवत गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान राज मेहरा उर्फ राहुल उर्फ प्रेमनारायण उर्फ बिल्ला पिता लक्ष्मण झारिया, उम्र 25 साल, निवासी ग्राम पाटन के रूप में हुई है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी आशीष धुर्वे, प्रधान आरक्षक संतोष मर्सकोले, आरक्षक संदीप उईके, धर्मेन्द्र सरयाम, जयप्रकाश उईके और अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।