353 दिन बाद टेस्ट में वापसी, लौटते ही गरजा केन विलियमसन का बल्ला

353 दिन बाद टेस्ट में वापसी, लौटते ही गरजा केन विलियमसन का बल्ला


Last Updated:

Kane Williamson Return To Test : न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने 353 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की और वेस्टइंडीज के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे पहले मुकाबले में 52 रन की अहम पारी खेली, टॉम लैथम के साथ उन्होंने 93 रन की साझेदारी कर टीम की पारी को संभाला.

केन विलियमसन ने टेस्ट में 1 साल बाद की वापसी.

नई दिल्ली. न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने लगभग एक साल के अंतराल के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है. वेस्टइंडीज के खिलाफ मंगलवार से शुरू हुए क्राइस्टचर्च टेस्ट से उन्होंने इस फॉर्मेट में फिर से मैदान पर कदम रखा. अपने कमबैक मैच में उन्होंने टीम के लिए मुश्किल में शानदार पारी खेल डाली. फिफ्टी ठोकने के बाद जैसे ही केन आउट हुए पहले टेस्ट के पहले दिन न्यूजीलैंड की पारी लड़खड़ा गई.

विलियमसन ने 12 से 17 दिसंबर 2024 के बीच हेमिल्टन में आखिरी बार टेस्ट मैच खेला था. अब 353 दिन के बाद अपना पहला टेस्ट खेल रहे हैं इस बैटर ने उपयोगी पारी खेली. यह उनके करियर का टेस्ट क्रिकेट से सबसे लंबा ब्रेक है. पहले सत्र में वेस्टइंडीज ने चार विकेट झटके. टी ब्रेक तक न्यूजीलैंड का स्कोर 128 रन पर पांच विकेट हो गया. टॉम ब्लंडेल 16 रन बनाकर खेल रहे थे और माइकल ब्रेसवेल ने अभी खाता नहीं खोला था. केन विलियमसन ने ओपनर डेवोन कॉनवे के तीसरी गेंद पर आउट होने के बाद मैदान पर कदम रखा.



Source link