Last Updated:
MP Winter Session Live: मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. यह 5 दिसंबर तक चलेगा. 3 दिसंबर को भोपाल गैस त्रासदी की बरसी के कारण अवकाश रहेगा. छोटा सत्र होने के कारण पहले ही विपक्ष ने सवाल उ…और पढ़ें
MP विधानसभा शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन
भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन हंगामें से शुरू हुआ. कांग्रेस ने किसानों के मुद्दे पर प्रदर्शन किया. इस दौरान खाद , बिजली, कर्ज माफी को लेकर प्रोटेस्ट किया. यही नहीं कांग्रेस विधायक खेत खलिहानों के बोर्ड्स लेकर भी पहुंचे. उधर, सदन के अंदर कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना की तबियत बिगड़ी गई. वह चक्कर खाकर गिर गए थोड़ी देर के लिए सदन की कार्रवाई को रोका गया. विधानसभा अध्यक्ष के कमरे में प्राथमिक उपचार दिया गया.
December 2, 202511:53 IST
खेत खलिहानों के बोर्ड्स लेकर पहुंचे कांग्रेस विधायक, उमंग सिंघार बोले- सरकार मोटी चिड़िया
भोपाल. विधानसभा सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस ने किसानों के मुद्दे पर प्रदर्शन किया. इस दौरान खाद , बिजली, कर्ज माफी को लेकर प्रोटेस्ट किया. यही नहीं कांग्रेस विधायक खेत खलिहानों के बोर्ड्स लेकर भी पहुंचे. कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार मोटी चिड़िया है जो किसानों के खेतों को चुग रही है. कांग्रेस विधायकों ने संकेतात्मक रूप से चिड़िया को खेतों को चुगते हुए दिखाया.
December 2, 202511:49 IST
शीतकालीन सत्र की हंगामेदार शुरुआत, सिरप कांड को लेकर कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन
भोपाल- शीतकालीन सत्र की हंगामेदार शुरुआत
सिरप कांड को लेकर कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन#MPNews #bhopal pic.twitter.com/5tudi0gG62
— News18 MadhyaPradesh (@News18MP) December 1, 2025