Last Updated:
MP Board Exam 2026: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा का बोर्ड 7 फरवरी से आयोजन करेगा. इसको लेकर बोर्ड ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इन परीक्षाओं में 16 लाख स्टूडेंट्स के शामिल होने की उम्मीद है. देखिए PRO से बातचीत..
Bhopal News: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board) 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन जारी टाइम टेबल के अनुसार 7 फरवरी से होगा. इन परीक्षाओं को बोर्ड समयानुसार कराएगा. साथ ही बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हो रहे विद्यार्थियों की मदद के लिए बोर्ड ने स्टूडेंट हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. एमपी बोर्ड की परीक्षाओं के आयोजन को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल के जनसंपर्क अधिकारी भूपेश गुप्ता ने क्या कुछ बताया और आखिर किस पैटर्न पर बोर्ड में प्रश्न पत्र आएगा, इस रिपोर्ट में जानिए…
परीक्षाओं में शामिल होंगे 16 लाख स्टूडेंट
एमपी बोर्ड (MPBSE) अपनी कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 11 फरवरी से 7 मार्च के बीच करेगा. साथ ही 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 7 फरवरी से आयोजित होंगी. राजधानी भोपाल में एमपी बोर्ड के PRO भूपेश गुप्ता ने बताया, बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सारी तैयारियां समयबद्ध तरीके पूरी की जा रही हैं. इन परीक्षाओं में लगभग 16 लाख विद्यार्थियों के शामिल होने की उम्मीद है.
प्रदेश के 4 हजार केंद्रों पर होंगी परीक्षाएं
एमपी बोर्ड की 10-12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रदेशभर में लगभग 4 हजार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन परीक्षाओं में 16 लाख बच्चों के शामिल होने की उम्मीद है. इसमें 9 लाख स्टूडेंट 10वीं की परीक्षा में हिस्सा लेंगे तो वहीं लगभग 7 लाख विद्यार्थी 12वीं की परीक्षा में शामिल होंगे. साथ ही जनसंपर्क अधिकारी भूपेश गुप्ता ने बताया कि SIR और BLO कार्य के चलते परीक्षा की तैयारी पर कोई असर नहीं पड़ रहा है और बोर्ड परीक्षाएं अपने तय समय पर आयोजित होंगी.
इन हेल्पलाइन नंबरों पर मांग सकते हैं मदद
माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की मदद के लिए एमपी बोर्ड स्टूडेंट हेल्पलाइन नंबर भी चला रहा है. स्टूडेंट इन 0755-2551166/2551167/68/69/70/71/44 फोन नंबरों पर कॉल करके किसी भी समस्या के लिए मदद मांग सकते हैं.
About the Author
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें