इधर ठोकी फिफ्टी, उधर मिल गई खुशखबरी, कोहली ने ICC रैंकिंग में भी मचाया तहलका

इधर ठोकी फिफ्टी, उधर मिल गई खुशखबरी, कोहली ने ICC रैंकिंग में भी मचाया तहलका


Last Updated:

Virat Kohli ODI Ranking: रांची में धमाकेदार शतक जड़कर विराट कोहली ने न सिर्फ रिकॉर्डबुक में बल्कि ICC रैंकिंग में भी तहलका मचा दिया है. भारत का यह दिग्गज बल्लेबाज ICC की ताजा वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गया है. उन्होंने हमवतन और भारतीय कप्तान शुभमन गिल को पीछे छोड़कर यह पायदान हासिल किया.

नई दिल्ली. विराट कोहली ने रांची में जो धमाकेदार शतक जमाया, उसकी गूंज ICC रैंकिंग में भी सुनाई दी है. 135 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी खेलने के बाद विराट कोहली ICC वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. यह खुशखबरी उन्हें रायपुर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में अर्धशतकीय पारी खेलने के दौरान मिली. कोहली भारतीय कप्तान शुभमन गिल को पीछे छोड़कर इस स्थान पर पहुंचे हैं. अब गिल 5वें पायदान पर खिसक गए हैं.

किस नंबर पर पहुंचे विराट?
कोहली के बल्ले से रांची में 135 रन की ताबड़तोड़ शतकीय पारी देखने को मिली थी. 11 चौके और 7 छक्के लगाकर उन्होंने इस पारी के दम पर ही भारत को जीत दिला दी. कोहली के बल्ले से वनडे फॉर्मेट में निकला यह 52वां शतक था, जिससे उन्होंने सचिन तेंदुलकर के किसी एक फॉर्मेट में बनाए सबसे ज्यादा शतकों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. वह इस शतक के साथ वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में 751 रेटिंग अंक लेकर चौथे स्थान पर काबिज हो गए हैं. वह नंबर-1 बनने से ज्यादा दूर नहीं हैं.

पहले पायदान से कितनी दूर?
विराट कोहली वनडे में नंबर-1 की कुर्सी पर बैठने से ज्यादा दूर नहीं हैं. हमवतन रोहित शर्मा से नंबर-1 की गद्दी छीनने से वह बस 32 रेटिंग अंक दूर हैं. रोहित शर्मा 783 रेटिंग अंक लेकर टॉप पर हैं. 37 साल के विराट कोहली एक और बड़ी पारी के साथ दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बन जाएंगे. कोहली तीन साल से ज्यादा समय तक नंबर 1 रैंक वाले बैट्समैन थे, लेकिन अप्रैल 2021 में पाकिस्तान के बाबर आजम के उन्हें टॉप पोजीशन से हटाने के बाद से वह दोबारा नंबर-1 नहीं बन पाए हैं. अब कोहली के पास सुनहरा मौका है.

टॉप-10 में कितने भारतीय?
वनडे बल्लेबाजों की टॉप-10 रैंकिंग में तीन भारतीय नाम हैं. रोहित और विराट के अलावा चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर श्रेयस अय्यर 9वें स्थान पर हैं. उनके 693 रेटिंग अंक हैं. रांची में अर्धशतक बनाने के बाद केएल राहुल को भी दो स्थान पर फायदा हुआ है. वह 14वें नंबर पर पहुंच गए हैं. राहुल के 638 रेटिंग अंक हैं.

About the Author

Shivam Upadhyay

नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें

homecricket

इधर ठोकी फिफ्टी, उधर मिल गई खुशखबरी, कोहली ने ICC रैंकिंग में भी मचाया तहलका



Source link