केंद्रीय योजनाओं का लाभ किसानों को मिले: सांसद – Bhind News

केंद्रीय योजनाओं का लाभ किसानों को मिले: सांसद – Bhind News



.

भिंड-दतिया लोकसभा क्षेत्र की जनसमस्याओं और विकास योजनाओं को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से भिंड-दतिया सांसद संध्या राय ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान सांसद राय ने भिंड और दतिया जिले से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की और आगामी योजनाओं के संबंध में आवश्यक सहयोग व मंजूरी की मांग रखी।

मुलाकात के दौरान सांसद संध्या राय ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से चर्चा के दौरान कहा कि लोकसभा संसदीय क्षेत्र में विकास,कार्यों को और अधिक गति, देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित और समृद्ध भारत के साथ हमारा लोकसभा क्षेत्र भी समृद्ध बने और विकास की योजनाएं जन-जन तक पहुंचे सहकारिता के क्षेत्र में भी केंद्रीय योजनाओं का लाभ भिंड और दतिया के किसानों को मिले। सांसद राय ने गृहमंत्री शाह से कहा कि भिंड जिले की भौगोलिक स्थिति के कारण कानून व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किए जाने की आवश्यकता है।



Source link