Last Updated:
Sunil Gavaskar statement on Virat Kohli: सुनील गावकस्कर ने विराट कोहली की तुलना सुपरमैन से की. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान गावस्कर ने विराट के 53वें वनडे शतक पूरा करते ही कहा कि जब आपके पास विराट कोहली हैं तो फिर सुपरमैन की आपको क्या जरूरत है.विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में बैक टू बैक दो सेंचुरी जड़ दी.
नई दिल्ली. सुनील गावस्कर ने विराट कोहली के 53वां वनडे शतक जड़ते ही उनकी तुलना सुपरमैन से कर दी.विराट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ रायपुर वनडे में धमाकेदार शतक जड़ा. कोहली का इस सीरीज के शुरुआती दो वनडे में लगातार यह दूसरा शतक है. उन्होंने अपने इंटरनेशनल शतकों की संख्या 84 पर पहुंचा दी है. बेहतरीन फॉर्म में चल रहे कोहली की फॉर्म की इस समय हर जगह चर्चा हो रही है. विराट की नजर 2027 वनडे वर्ल्ड कप में खेलने पर है. वह टेस्ट और टी20 से संन्यास लेकर सिर्फ वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो शतक जड़कर उन्होंने अपनी प्रचंड फॉर्म की ओर इशारा किया.
विराट कोहली (Virat Kohli) ने रायपुर वनडे में 93 गेंदों पर 102 रन की पारी खेली जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल थे. उन्होंने अपना शतक 90 गेंदों पर पूरा किया. विराट ने आउट होने से पहले रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 195 रन की साझेदारी कर भारत को बड़े स्कोर पर पहुंचाया. सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) इस सीरीज में इंग्लिश कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं. उन्होंने विराट कोहली के शतक पूरा करते ही कहा, ‘जब आपके पास विराट कोहली हैं तो फिर सुपरमैन (Superman) की क्या जरूरत है.’ गावस्कर ने इससे पहले भी पहले वनडे में विराट के शतक पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी.