कोहली ने तोड़ा सचिन का एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, रायपुर में शतक से रच दिया इतिहास

कोहली ने तोड़ा सचिन का एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, रायपुर में शतक से रच दिया इतिहास


Last Updated:

Virat Kohli broke Sachin Tendulkar World Record: सचिन तेंदुलकर के तमाम रिकॉर्ड ध्वस्त करने वाले भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने उनका एक और विश्व कीर्तिमान चकनाचूर कर दिया है. रायपुर में खेले गए भारत-साउथ अफ्रीका दूसरे वनडे मैच के दौरान विराट कोहली ने इंटरनेशनल करियर में अपना 84वां शतक जड़ते ही यह ऐतिहासिक कारनामा किया.

नई दिल्ली. रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में विराट कोहली के बल्ले से 53वां वनडे शतक निकला. विराट कोहली ने 93 गेंदों में 102 रन की पारी खेली. इस शतक के साथ ही उन्होंने कई कीर्तिमान भी नाम किए. जैसे ही विराट कोहली तीन अंक के आंकड़े तक पहुंचे उन्होंने विश्व क्रिकेट के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया. ऐसा ऐसा रिकॉर्ड जो लंबे समय से बरकरार था.

कोहली के बैक टू बैक शतक
विराट कोहली ने लगातार दूसरा वनडे शतक ठोका. रांची में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे में कोहली ने 135 रन की धमाकेदार पारी को अंजाम दिया था. अब रायपुर में भी उन्होंने इसी फॉर्म को जारी रखते हुए एक और शतक जड़ दिया. यह 11वां मौका था, जब विराट कोहली ने लगातार दो वनडे में शतक बनाने का कारनामा किया.

सचिन तेंदुलकर का कौन सा वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा?
दरअसल, कोहली के नाम नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 46 सेंचुरी दर्ज हो गई हैं. इसके साथ ही वह अब किसी भी एक फॉर्मेट में एक ही पोजीशन पर बैटिंग करते हुए सबसे ज्यादा सेंचुरी बनाने का वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने ओपनर के तौर पर ODI में 45 सेंचुरी बनाई.

वनडे में लगातार दूसरे शतक के साथ यह 11वां मौका है, जब विराट ने लगातार दो या उससे ज्यादा वनडे पारियों में सेंचुरी का सिलसिला बनाया है. साउथ अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स छह बार ऐसा कर चुके हैं और उनके सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी हैं.

कोहली ने रिकॉर्ड भी तोड़ा
विराट कोहली की यह साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10वीं सेंचुरी थी. अब उनके नाम ODI में चार अलग-अलग देशों (साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और श्रीलंका) के खिलाफ 10 सेंचुरी दर्ज हो गई हैं. इसके साथ ही वह सचिन तेंदुलकर (ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका), रिकी पोंटिंग (इंग्लैंड, इंडिया, साउथ अफ्रीका) और कुमार संगकारा (इंडिया, पाकिस्तान, बांग्लादेश) को पीछे छोड़कर ODI में सबसे ज्यादा टीमों के खिलाफ 10 या उससे ज्यादा सेंचुरी बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

About the Author

Shivam Upadhyay

नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें

homecricket

कोहली ने तोड़ा सचिन का एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, रायपुर में शतक से रच दिया इतिहास



Source link