नरसिंहपुर जिले की गाडरवारा तहसील के कौड़िया गांव के किसानों ने बुधवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचकर प्रशासन को ज्ञापन दिया। उनका आरोप है कि ग्राम पंचायत के निस्तार तालाब का पानी पिछले पांच वर्षों से उनके 50-60 एकड़ खेतों में भरा हुआ है, जिससे फसल बोना स
.
किसानों का आक्रोश और ज्ञापन सौंपा
किसानों का कहना है कि वे वर्ष 2021 से लगातार कलेक्टर कार्यालय, अनुविभागीय राजस्व कार्यालय और अन्य विभागीय अधिकारियों से शिकायत कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी प्रभावशाली लोगों की सुनवाई में व्यस्त हैं और गरीब किसानों की समस्याओं की अनदेखी कर रहे हैं।
7 दिन में समस्या हल नहीं होने पर चक्काजाम की चेतावनी
किसानों ने बुधवार को गाडरवारा एसडीएम ऑफिस में सीएम डॉ. मोहन यादव, कलेक्टर नरसिंहपुर के नाम एसडीएम और थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया। उन्होंने 7 दिनों के भीतर समस्या का समाधान करने की मांग की और चेतावनी दी कि यदि सुनवाई नहीं हुई, तो 10 दिसंबर 2025 से वे स्टेट हाईवे 22 गाडरवारा-करेली मार्ग पर आमरण अनशन और चक्का जाम करेंगे।
तहसीलदार बोलीं- संयुक्त निरीक्षण कर जल्द समाधान करेंगे
तहसीलदार नीलम श्रीवास ने बताया कि जनपद सीईओ से बातचीत हो चुकी है और जल्द ही तालाब के निस्तार के लिए एस्टीमेट तैयार किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि दो दिन में संयुक्त स्थल निरीक्षण किया जाएगा और विधि-संगत समाधान पर कार्रवाई की जाएगी।