गेहूं की बुवाई के बाद कब और कितना दें पानी? बंपर होगा उत्पादन, जानिए सही समय और तरीका

गेहूं की बुवाई के बाद कब और कितना दें पानी? बंपर होगा उत्पादन, जानिए सही समय और तरीका


X

गेहूं की बुवाई के बाद कब और कितना दें पानी? बंपर होगा उत्पादन

 

arw img

Wheat Farming: विंध्य क्षेत्र में इस समय रबी की मुख्य फसल गेहूं खेतों में लहलहाने लगी है. ज्यादातर किसानों ने 25 से 30 दिन पहले बुवाई कर दी थी, हालांकि देर से बुवाई करने वाले किसान अब भी खेती में जुटे हैं. बुवाई करने के बाद फसल में सिंचाई की जरूरत पड़ती है. कृषि विशेषज्ञ डॉ. आरपी परोहा ने बताया कि गेहूं की फसल में सिंचाई समझदारी से करनी चाहिए, क्योंकि ज्यादा पानी फसल के लिए नुकसानदायक हो सकता है. बुवाई के 21 दिनों बाद पहली सिंचाई कर देना चाहिए, लेकिन अगर खेत में पहले से नमी हो और मौसम ठंडा हो तो किसान इसे 25 दिन पर भी कर सकते हैं. खासकर दोमट मिट्टी वाले खेतों में हल्की सिंचाई ही पर्याप्त रहती है. दूसरी सिंचाई 45-50 दिन के बीच, तीसरी 55-60 दिनों में, चौथी 75-80 दिन पर और जरूरत पड़ने पर अंतिम सिंचाई 110 दिनों बाद करनी चाहिए.

homevideos

गेहूं की बुवाई के बाद कब और कितना दें पानी? बंपर होगा उत्पादन



Source link