ग्वालियर रेलवे स्टेशन और प्लेटफार्म पर खड़े यात्रियों का फाइल फोटो
ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को लगभग डेढ़ साल बाद एक बार फिर से वाटर एटीएम की सुविधा मिलने जा रही है। इस सुविधा के शुरू होने से स्टेशन पर आने और जाने वाले यात्रियों को कम कीमत पर (RO) का पानी उपलब्ध हो सकेगा। रेलवे ने रांची की एक कंपनी को इसका
.
बता दें कि पिछले डेढ़ साल से स्टेशन पर वाटर एटीएम बंद होने के कारण यात्रियों को महंगा और पैक्ड पानी खरीदना पड़ रहा था। इसके अतिरिक्त, स्टेशन पर निर्माण कार्य के चलते पानी के नलों की संख्या भी बहुत कम हो गई थी, जिससे यात्रियों को पीने के पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा था।
32 साल से पंजाबी परिषद पिला रही पानी
गौरतलब है कि गर्मी के मौसम में पिछले 32 सालों से पंजाबी परिषद के लोगों द्वारा ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को ठंडा पानी उपलब्ध कराया जाता था। इस व्यवस्था से हजारों यात्रियों को काफी राहत मिलती थी। हालांकि, स्टेशन के नवीनीकरण कार्य के कारण वर्तमान में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे यात्रियों को मजबूरी में पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है, जिसका सीधा असर उनकी जेब पर पड़ रहा है।
झांसी रेल मंडल के पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि यात्रियों के लिए पीने के पानी की समस्या को दूर करने के लिए रेलवे स्टेशन पर तीन वाटर एटीएम लगाने के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। ये एटीएम जल्द ही स्टेशन पर स्थापित किए जाएंगे, जिससे स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों को पानी की समस्या से निजात मिल सकेगी।