Last Updated:
Ksheed Ghost Story: आज हम आपको एक ऐसे भूत के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे क्षीद कहा जाता है. क्योंकि यह लोगों को छेंक लेता है और फिर उन्हें दबोचकर मार देता है. आईए जानते हैं इस भूत के खतरनाक किस्से के बारे में…
Ghost Story. कहते हैं कि इस पृथ्वी पर इंसानों के साथ भूत-प्रेत भी रहते हैं. सुनने में ये अटपटा लग सकता है लेकिन पुराने बुजुर्गों के मुताबिक भूत-प्रेत का इस धरती पर रहना सामान्य बात है. भूतों के विशेष जानकार नत्थू अहिरवार बताते हैं कि भूतों में भी कैटेगरी होती है. कुछ छोटे भूत होते हैं तो कुछ बड़े भूत होते हैं. जिंद और क्षीद ये बेहद ही खतरनाक प्रेत होते हैं. उन्हीं में से एक होता है क्षीद.
नत्थू बताते हैं कि मैं सालों से भूत-प्रेत को भगाने का काम करता हूं, जिसे भी भूत-प्रेत लग जाता है, उसे मंत्रों द्वारा ठीक कर देता हूं. मैं जितना जानता हूं, भूतों के बारे में शायद कम है.
जब कोई व्यक्ति अपनी आत्मा शरीर से छोड़ देता है तो उसको पृथ्वी पर ही भटकना होता है. कुछ ऐसी आत्माएं होती है जो बुरे कर्म शरीर के रूप में भी करती थी और आत्मा के तौर पर भी करती हैं. ये आत्माएं ही बुरी प्रेत-आत्माएं होती हैं.
नत्थू बताते हैं कि मरने के बाद आत्माएं अपनी यात्रा के बाद फिर से पृथ्वी में आ जाती हैं. जो अच्छी आत्माएं होती हैं वह भगवान के जप में लग जाती हैं. लेकिन कुछ ऐसी आत्माएं भी होती हैं जो इंसानों को परेशान करती हैं. ऐसी आत्माएं सालों साल भटकती रहती हैं. यही आत्माएं आगे भूत-प्रेतों की अलग-अलग योनि में चली जाती हैं.
नत्थू बताते हैं कि हमारे यहां एक क्षीद नाम का भी प्रेत होता है यह सबसे खतरनाक माना जाता है अगर यह किसी को भी दिख जाता है तो समझो उसकी मौत हो जाती है अगर बच गया तो समझो भगवान ने उसे बचा लिया.
क्षीद का बताया किस्सा
नत्थू बताते हैं कि सालों पुरानी बात है कि हमारे मोहल्ले के गया पाल को रात में इसी तालाब के नीचे क्षीद दिखाई दिया था. नत्थू रात में अपने हल-बक्खर के साथ खेत जोतकर आ रहा था. क्षीद ने उसे देख लिया. क्षीद ने उसके बैल छोड़ दिए और गया वहीं अकेला पड़ गया. बैल बिना गया के घर पहुंचे, सिर्फ बैलों को देखकर परिजनों को शंका हुई और वहां पहुंचे. किस्मत अच्छी थी कि परिवार के लोग वहां पहुंच गए और गया की जान बच गई. वह बेहोश हो गया था.
रास्ता कर देता है बंद
नत्थू बताते हैं कि यह जो क्षीद होता है यह रास्ते को ब्लॉक कर देता है. रास्ते में दो तरफ अपने पैर पसार लेता है. जैसे यहां रास्ते के दो तरफ बरगद और नीम के पेड़ लगे हैं. तो इन दोनों पेड़ पर एक-एक पैर रख लेगा और जो भी बीच से निकलेगा उसे दबा देता है. भूतों में सबसे ख़तरनाक क्षीद माना जाता है. इससे बहुत कम लोग बच पाते हैं.
About the Author
Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,…और पढ़ें