शीतलहर से बचने के लिए बंद घरों में ये पौधे भर देंगे ऑक्सीजन, इन्हें न ज्यादा धूप की जरूरत, न पानी की

शीतलहर से बचने के लिए बंद घरों में ये पौधे भर देंगे ऑक्सीजन, इन्हें न ज्यादा धूप की जरूरत, न पानी की


Last Updated:

Home Gardening Tips: दिसंबर आते होते ही भीषण ठंड का दौर शुरू हो गया है. ऐसे में अब ज्यादातर समय घरों के कमरे बंद रहेंगे, ताकि शीतलहर से बचा जा सके. लेकिन, बंद कमरों में ऑक्सीजन बढ़िया बना रहे, इसके लिए आप कुछ इन्डोर पौधे लगा सकते हैं. बस इन्हें खरीद लाएं और लगा लें. ये बेहद आसान है. आपके घर में ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी.

दिसंबर शुरू होने के साथ ही ठंड का असर बढ़ने लगा है. ऐसे में आप अपना ख्याल रखने के लिए स्वेटर, कंबल, रजाई और तमाम गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करने लगे होंगे. लेकिन, पौधों का क्या. दरअसल, ठंड में पौधों का ख्याल रखना भी उतना ही जरूरी है, जितना आप अपना रखते हैं. लेकिन, कई बार ये मुमकिन नहीं हो पाता. हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बता रहे हैं, जिसे आप ठंड में घर के भीतर लगा सकते हैं. ये ठंड में अच्छे से पनप भी सकते हैं और आपके घर को सुंदर बना सकते हैं.

रबर प्लांट दिखने में जितना सुंदर होता है, उतने ही आसानी से आप उसे घर में उगा भी सकते हैं. इसकी पत्तियां गहरी हरी और चमकदार होती है. ये कमरे को आकर्षक और अच्छा लुक देते हैं. इसे आप आसानी घर के भीतर लगा भी सकते हैं और देखभाल भी कम करनी पड़ती है. साथ ही घर में शुद्ध हवा भी मिलती है. रबर प्लांट कम रोशनी और थोड़े पानी में आसानी से ग्रो करता है. इसका मॉडर्न और क्लासिक लुक लिविंग रूम, ऑफिस या बेडरुम को परफेक्ट बनाता है.

रबर प्लांट दिखने में जितना सुंदर होता है, उतने ही आसानी से आप उसे घर में उगा भी सकते हैं. इसकी पत्तियां गहरी हरी और चमकदार होती हैं. ये कमरे को आकर्षक और अच्छा लुक देते हैं. इसे आप आसानी से घर के भीतर लगा सकते हैं और देखभाल भी कम करनी पड़ती है. साथ ही घर में शुद्ध हवा भी मिलती है. रबर प्लांट कम रोशनी और थोड़े पानी में आसानी से ग्रो करता है. इसका मॉडर्न और क्लासिक लुक लिविंग रूम, ऑफिस या बेडरुम को परफेक्ट बनाता है.

स्नेक प्लांट के पत्ते लंबे और सांप जैसे होती है. ऐसे में ये घर की सुंदरता को बढ़ाता है. इससे भी हवा शुद्ध होती है. सर्दियों के मौसम में ज्यादातर समय घर बंद रहता है. तब इसके लगाने से न सिर्फ घर की सुंदरता भी बढ़ती है बल्कि हमें शुद्ध हवा भी मिलती है. इसे ज्यादा पानी या ज्यादा धूप की जरूरत नहीं पड़ती और आसानी से पनप जाता है. ऐसे में स्नेक प्लांट सर्दी के मौसम घर के भीतर लगाने के लिए बेहतरीन विकल्प है.

स्नेक प्लांट के पत्ते लंबे और सांप जैसे होते हैं. ऐसे में ये घर की सुंदरता को बढ़ाता है. इससे भी हवा शुद्ध होती है. सर्दियों में ज्यादातर समय घर बंद रहता है. तब इसके लगाने से न सिर्फ घर की सुंदरता भी बढ़ती है, बल्कि हमें शुद्ध हवा भी मिलती है. इसे ज्यादा पानी या ज्यादा धूप की जरूरत नहीं पड़ती और आसानी से पनप जाता है. ऐसे में स्नेक प्लांट सर्दी के मौसम घर के भीतर लगाने के लिए बेहतरीन विकल्प है.

Add News18 as
Preferred Source on Google

स्पाइडर प्लांट को भी आप ठंड के दिनों में घर की भीतर लगा सकते हैं. इसके पत्ते लंबे, पतले और हरे धारी वाले होते हैं, जो घर या कमरे को अच्छा लुक देता है. खास बात ये है कि ये हवा में जो विषैलापन होता है उसे साफ करता है. वहीं, ये भी कम पानी और कम प्रकाश चाहने वाला प्लांट है. ऐसे में यह आसानी से घर के भीतर ग्रो हो जाता है. इसे आप हैंगिंग पॉट में खिड़की या फिर लिविंग रूम में लगा सकते हैं.

स्पाइडर प्लांट को भी आप ठंड में घर के भीतर लगा सकते हैं. इसके पत्ते लंबे, पतले और हरे धारी वाले होते हैं, जो घर या कमरे को अच्छा लुक देता है. खास बात ये कि ये हवा में जो विषैलापन होता है, उसे साफ करता है. वहीं, ये भी कम पानी और कम प्रकाश चाहने वाला पौधा है. यह आसानी से घर के भीतर उग जाता है. इसे आप हैंगिंग पॉट में खिड़की या फिर लिविंग रूम में लगा सकते हैं.

फॉरेस्ट फर्न एक अनोखा पौधा है, जो वातावरण को पॉजिटिव और ऑक्सीजन से भरपूर बनाता है. ऐसे में घर भर में ताजगी बनी रहती है. ये पौधा हल्की नमी पसंद करता है ऐसे में आप इस पर पानी का स्प्रे कर सकते हैं. इसकी पत्तियां हरी-भरी और घनी होती है, जो घर को एक प्राकृतिक सुंदरता देता है.

फॉरेस्ट फर्न एक अनोखा पौधा है, जो वातावरण को पॉजिटिव और ऑक्सीजन से भरपूर बनाता है. घर भर में ताजगी बनी रहती है. ये पौधा हल्की नमी पसंद करता है. ऐसे में आप इस पर पानी का स्प्रे कर सकते हैं. इसकी पत्तियां हरी-भरी और घनी होती है, जो घर को एक प्राकृतिक सुंदरता देता है.

पीस लीली एक सफेद फूल और हरे पत्तों वाला सुंदर पौधा है, जो आपके घर को अलग ही सुंदरता से भर देता है. इसे ज्यादा रोशनी की जरूरत नहीं होती है. ऐसे में सर्दियों के दिनों में कम रोशनी में अच्छे से खिलता है. हवा की शुद्धता का काम करता है. इसकी देखभाल करना बेहद आसान है. ऐसे में ठंड के दिनों आप इसे घर के भीतर लगा सकते हैं.

पीस लीली एक सफेद फूल और हरे पत्तों वाला सुंदर पौधा है, जो आपके घर को अलग ही सुंदरता से भर देता है. इसे ज्यादा रोशनी की जरूरत नहीं होती है. ऐसे में सर्दियों के दिनों में कम रोशनी में अच्छे से खिलता है. हवा की शुद्धता का काम करता है. इसकी देखभाल करना बेहद आसान है. ऐसे में ठंड के दिनों आप इसे घर के भीतर लगा सकते हैं.

जेड प्लांट के पत्ते गहरे और चमकदार होते हैं, जो घर को सुंदर और एस्थेटिक लुक देते हैं. ऐसे में आप ठंड के दिनों में आसानी से लगा सकते हैं. इसकी देखभाल करना बेहद आसान है. ऐसे में आप आसानी से इसे घर के भीतर लगा सकते हैं.

जेड प्लांट के पत्ते गहरे और चमकदार होते हैं, जो घर को सुंदर और एस्थेटिक लुक देते हैं. ऐसे में आप ठंड के दिनों में आसानी से लगा सकते हैं. इसकी देखभाल करना बेहद आसान है. ऐसे में आप आसानी से इसे घर के भीतर लगा सकते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

शीतलहर से बचने के लिए बंद घरों में ये पौधे भर देंगे ऑक्सीजन, जानें और भी फायदे



Source link