Last Updated:
तिलक वर्मा ने एडेन मार्करम सिक्स को अपनी शानदार फील्डिंग से रोक दिया. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 5 रन बचाए. रायपुर वनडे में तिलक स्थानापन्न फील्डर के तौर पर उतरे.उन्होंने बाउंड्री के नजदीक हवा में सुपरमैन बनकर गेंद को बाउंड्री के पार जाने से रोक दिया. तिलक के इस वीडियो को जिसने भी देखा वो सन्न रह गया.सोशल मीडिया पर तिलक वर्मा का ये वीडियो वायरल है.
नई दिल्ली. तिलक वर्मा भले ही रायपुर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे, लेकिन उन्होंने शानदार फील्डिंग से अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. और अपनी टीम के लिए पांच रन बचाए. बुधवार को साउथ अफ्रीका के 359 रन के टारगेट का पीछा करते समय तिलक सब्स्टीट्यूट फील्डर के तौर पर ग्राउंड पर आए और पारी के 20वें ओवर में एक खास सिक्स को बचाया. उन्होंने हवा में उड़ते हुए उस गेंद को रोका जो छक्के के लिए बाउंड्री के पार जा रही थी. तिलक के एफर्ट को जिसने भी देखा वो सन्न रह गया. उस शॉट को खेलने वाले एडेन मार्करम भी तिलक की शानदार फील्डिंग को देखकर दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो गए.
फॉर्म में चल रहे साउथ अफ्रीका के ओपनर एडेन मार्करम ने 20वें ओवर में कुलदीप यादव की चौथी गेंद पर एरियल शॉट खेला. जिसके बाद लॉन्ग-ऑन पर खड़े तिलक ने ऊंची छलांग लगाई और दोनों हाथों से कैच लपक लिया. हालांकि जब उन्हें एहसास हुआ कि वह बाउंड्री के पार चले गए हैं तो उन्होंने कमाल का एथलेटिज्म और सूझबूझ दिखाते हुए गेंद को वापस मैदान में फेंक दिया.तिलक ने इसके जरिए पूरे पांच रन बचाए.
तिलक वर्मा ने अपने शानदार एफर्ट से 5 रन बचाए.
इससे पहले, तिलक वर्मा ने भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरे वनडे के मिड-इनिंग्स ब्रेक के दौरान रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में टूर्नामेंट के एंबेसडर रोहित शर्मा के साथ भारत की टी20 वर्ल्ड कप जर्सी लॉन्च की. टी20 वर्ल्ड कप का 10वां एडिशन 7 फरवरी से 8 मार्च तक भारत और श्रीलंका में आठ जगहों पर होगा. भारत को ग्रुप ए में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान, यूएसए, नीदरलैंड्स और नामीबिया के साथ रखा गया है. भारत 7 फरवरी को मुंबई में अपने टूर्नामेंट के पहले मैच में यूएसए से भिड़ेगा.