Last Updated:
Harshit Rana ICC Code of conduct: भारत के उभरते तेज गेंदबाज हर्षित राणा को उनके खराब व्यव्हार के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने फटकार लगाई है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची में खेले गए पहले वनडे के दौरान राणा ने डेवाल्ड ब्रेविस को आउट करने के बाद एक ऐसा इशारा किया था, जिसे अभद्र समझा गया.
रविवार को रांची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे के दौरान आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए हर्षित राणा को आधिकारिक फटकार लगाई गई है. राणा को संहिता की धारा 2.5 के तहत फटकार लगाई गई है, जो किसी आउट बल्लेबाज की भाषा, व्यवहार या हाव-भाव के अपमान या आक्रामक प्रतिक्रिया को भड़काने से संबंधित है. इस सजा में एक डिमेरिट अंक भी शामिल है, जो राणा का 24 महीने की अवधि में पहला अपराध है.
यह घटना दक्षिण अफ्रीका की पारी के 22वें ओवर में हुई, जब राणा ने डेवाल्ड ब्रेविस को आउट करने के बाद ड्रेसिंग रूम की ओर इस तरह इशारा किया. राणा को देखकर ऐसा लग रहा था कि वह बल्लेबाज को रिएक्ट करने के लिए उकसा रहे हैं.
इस तेज गेंदबाज ने मैच रेफरी रिची रिचर्डसन द्वारा लगाए गए आरोप और सजा को स्वीकार कर लिया है, जिससे औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता समाप्त हो गई है. यह आरोप मैदानी अंपायर जयरामन मदनगोपाल और सैम नोगाज्स्की, तीसरे अंपायर रॉड टकर और चौथे अंपायर रोहन पंडित ने लगाया था.
लेवल 1 के उल्लंघन पर कम से कम आधिकारिक फटकार लगाई जा सकती है और मैच फीस का 50% तक का जुर्माना, एक या दो डिमेरिट अंक भी लग सकते हैं. जब कोई खिलाड़ी 24 महीने की अवधि में चार या उससे ज्यादा डिमेरिट अंक हासिल कर लेता है तो उन्हें निलंबन अंक में बदल दिया जाता है और खिलाड़ी पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है. दो निलंबन अंक एक टेस्ट, दो वनडे या दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच से प्रतिबंध के बराबर होते हैं, जो भी पहले हो.
About the Author
अंशुल तलमले फरवरी 2025 से नेटवर्क18 ग्रुप में डिप्टी न्यूज एडिटर की जर्सी पहनकर स्पोर्ट्स डेस्क की कप्तानी कर रहे हैं. जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ पिछले एक दशक से उनकी नाबाद पारी जारी है. अपनी ऑलराउंड क्षमता के…और पढ़ें