ग्वालियर में बुधवार को सकल हिंदू समाज की महिला शक्ति ने आईएएस संतोष वर्मा के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन ब्राह्मण बेटियों पर उनकी कथित अभद्र टिप्पणी के विरोध में किया गया।
.
प्रदर्शनकारी महिलाओं ने आईएएस संतोष वर्मा की तत्काल बर्खास्तगी की मांग करते हुए नारे लगाए। उनका कहना था कि बेटियों का अपमान करने वाले ऐसे अधिकारी का केवल निलंबन पर्याप्त नहीं है, बल्कि उन्हें सेवा से बर्खास्त किया जाना चाहिए।
आईएएस संतोष वर्मा द्वारा ब्राह्मण बेटियों पर की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन जारी हैं। महिला शक्ति ने चेतावनी दी है कि यदि संतोष वर्मा को पद से नहीं हटाया गया, तो आने वाले दिनों में भोपाल से लेकर दिल्ली तक बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किए जाएंगे।
सकल हिंदू समाज महिला संगठन की साधना सिंह ने कहा कि यदि संतोष वर्मा को पद से नहीं हटाया गया, तो आने वाले दिनों में भोपाल से लेकर दिल्ली तक बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किए जाएंगे।
ये खबर भी पढ़ें…
IAS संतोष वर्मा के खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगे भाजपा विधायक
एमपी के प्रमोटी आईएएस और अजाक्स के प्रांताध्यक्ष संतोष वर्मा के पर कार्रवाई को लेकर बीजेपी-कांग्रेस के ब्राह्मण नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को ब्राह्मण नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम डॉ. मोहन यादव से मुलाकात कर आईएएस संतोष वर्मा पर कार्रवाई की मांग की। पूरी खबर पढ़ें