खरगोन जिले के भीकनगांव क्षेत्र में अपरवेदा बांध के बैकवॉटर पर दो पुलों के निर्माण को गुरुवार को विधानसभा के अनुपूरक बजट में स्वीकृति मिल गई है। इसके साथ ही जिले में बांकुड़ और सुकड़ई नदी पर भी पुल बनाए जाएंगे।
.
ये पुल भीकनगांव-झिरन्या मार्ग पर 37.50 करोड़ रुपए की लागत से बनेंगे। अपरवेदा डैम के बैकवॉटर के कारण इस क्षेत्र का संपर्क अक्सर कट जाता है। इनमें एक पुल 400 मीटर और दूसरा 75 मीटर लंबा होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बेड़िया क्षेत्र के दौरे के दौरान इन पुलों के निर्माण की घोषणा की थी।
इसके अतिरिक्त, जिले में बासवा से घोसला तक सुकड़ई नदी पर 6.14 करोड़ रुपए की लागत से एक पुल का निर्माण होगा। खनगांव से खेड़ी मार्ग पर बांकुड़ नदी पर भी 6.25 करोड़ रुपए की लागत से पुल बनाया जाएगा।
अनुपूरक बजट में सड़क निर्माण के कई अन्य कार्य भी शामिल हैं। इनमें खरगोन-उमरखली-धूलकोट मार्ग पर 6.80 करोड़ रुपए, बड़वाह से डोलारी बाबा आश्रम कोठेश्वर मंदिर तक 8.925 करोड़ रुपए और सापट-थरवर मार्ग पर 3.20 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण कार्य होंगे।
इसके अलावा, खरगोन जिले में रोड सेफ्टी के कार्यों के लिए 5.0562 करोड़ रुपए का बजट जारी किया गया है। इन परियोजनाओं से जिले के 25 से अधिक गांवों को लाभ मिलेगा।