बालाघाट जिले के वारासिवनी में रेलवे क्रॉसिंग से वाहनों का आवागमन 5 दिसंबर से बंद हो जाएगा। यह निर्णय रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) के निर्माण के प्रारंभिक चरण में गर्डर लॉन्चिंग कार्य के कारण लिया गया है। यह मार्ग 5 दिसंबर से 31 दिसंबर तक, यानी लगभग 26 दिनो
.
एसडीएम कार्तिकेय जायसवाल ने बताया कि वारासिवनी-बालाघाट रोड पर निर्माणाधीन आरओबी में रेलवे द्वारा गर्डर लॉन्चिंग का कार्य किया जाएगा। इस दौरान आम नागरिकों की सुविधा और संभावित दुर्घटनाओं से बचने के लिए रेलवे क्रॉसिंग मार्ग को अस्थायी रूप से बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। इस अवधि के लिए एक अनुमोदित ट्रैफिक डायवर्जन प्लान भी लागू किया गया है।
5 से 31 दिसंबर तक वारासिवनी से बालाघाट मुख्य मार्ग पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग से सभी प्रकार के यातायात पर प्रतिबंध रहेगा। वारासिवनी, रामपायली और कटंगी की ओर से बालाघाट जाने वाले दोपहिया और हल्के चार पहिया वाहन जयस्तंभ चौक से लालबर्रा रोड, गायत्री मंदिर, वारा-दुर्गा मंदिर होते हुए बालाघाट मुख्य मार्ग पर पहुंचेंगे।
इसी प्रकार, बालाघाट से वारासिवनी और कटंगी की ओर जाने वाले दोपहिया और हल्के चार पहिया वाहन ग्राम वारा-दुर्गा मंदिर, वारा होते हुए गायत्री मंदिर से जयस्तंभ चौक के रास्ते वारासिवनी में प्रवेश करेंगे।

वारासिवनी से बालाघाट जाने वाले सभी भारी मालवाहक वाहन जयस्तंभ चौक से लालबर्रा रोड, नेवरगांव होते हुए लवादा से बालाघाट पहुंचेंगे।
रामपायली की ओर से आने वाले सभी भारी मालवाहक वाहन वारासिवनी के दीनदयाल चौक से जयस्तंभ, लालबर्रा रोड, नेवरगांव होते हुए लवादा से बालाघाट जाएंगे।
बालाघाट से वारासिवनी, रामपायली तथा कटंगी की ओर जाने वाले सभी भारी वाहन गर्रा से लवादा-नेवरगांव होते हुए वारासिवनी पहुंचेंगे। वैकल्पिक रूप से, वे गर्रा से डोंगरिया, हाईवे रोड से लवादा होते हुए नेवरगांव से वारासिवनी, रामपायली या कटंगी पहुंच सकते हैं।

जबकि बालाघाट से वारासिवनी, कटंगी, रामपायली की ओर से आने वाले हल्के चार पहिया वाहन ग्राम वाराटोला से रामचंदानी राईस मिल के पास से शिवधाम मोहल्ला होते हुए दीनदयाल चौक वारासिवनी, कटंगी और रामपायली की ओर रवाना होंगे तथा वारासिवनी से बालाघाट की ओर जाने वाले यात्री परिवहन वाहन दीनदयाल चौक से विनायक मंदिर-शिवधाम मोहल्ला से वाराटोला होते हुए बालाघाट मुख्य मार्ग पर पहुंचेंगे।