सिवनी में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। विशेष रूप से, तेज आवाज वाले मॉडिफाइड साइलेंसर का उपयोग कर ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाली बुलेट मोटरसाइकिलों पर ध्यान केंद्रित किया गया। यातायात पुलिस ने रात में वि
.
यातायात थाना प्रभारी विजय बघेल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता के मार्गदर्शन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा के निर्देशन में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान के तहत, तेज आवाज वाले साइलेंसर लगी बुलेट मोटरसाइकिलों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
पुलिस ने बुलेट चालक पर ₹2000 जुर्माना लगाया
इसी क्रम में, थाना यातायात के छिंदवाड़ा चौक पर तैनात आरक्षक धनसराम धुर्वे ने बुलेट क्रमांक MP 48 MM 7444 को रोका। जांच में पाया गया कि इस वाहन में तेज आवाज वाला मॉडिफाइड साइलेंसर लगा हुआ था। इसकी सूचना थाना प्रभारी यातायात को दी गई।
इस पर वाहन में अनधिकृत छेड़छाड़ करने और तेज आवाज साइलेंसर से ध्वनि प्रदूषण फैलाने संबंधी मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत ₹2000 का जुर्माना लगाया गया।
पुलिस ने बताया कि इससे पहले भी कई दोपहिया और चारपहिया वाहनों पर ऐसी कार्रवाई की जा चुकी है, और अब तक ₹50,000 से अधिक का शमन शुल्क वसूला जा चुका है। पुलिस ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश भी दी है।