30 पारियों के बाद रूट का ऑस्ट्रेलिया में पहला शतक…स्टार्क का ‘सिक्सर’

30 पारियों के बाद रूट का ऑस्ट्रेलिया में पहला शतक…स्टार्क का ‘सिक्सर’


Last Updated:

शुरुआत में लड़खड़ाने के बावजूद इंग्लैंड की पारी पारी संभल गई.बेन स्टोक्स के ऑस्ट्रेलियाई धरती पर पहले शतक के दम पर इंग्लैंड ने ब्रिसबेन में जारी पिंक बॉल टेस्ट मैच के पहले दिन पहली पारह में 9 विकेट पर 325 रन बना लिए. स्टार्क ने 6 विकेट चटकाए जबकि रूट ने टेस्ट करियर की 40वीं सेंचुरी जड़ी.

जो रूट ने टेस्ट करियर का 40वां शतक जड़ा.

नई दिल्ली. इंग्लैंड ने जो रूट के नाबाद 135 रन के बूते एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट के पहले दिन पहली पारी में 9 विकेट पर 325 रन बनाए. शुरुआत में लड़खड़ाने के बाद इंग्लैंड की पारी को रूट ने संभाला. ब्रिस्बेन के गाबा में जारी पिंक बॉल टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की ओर से तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क छाए रहे जिन्होंने 71 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए. ऑस्ट्रेलिया में रूट ने अभी तक शतक नहीं लगाया था और इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में पिछले 15 एशेज टेस्ट में उनका सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर 89 था. लेकिन उन्होंने लंबा इंतजार खत्म करते हुए 181 गेंद में 11 चौके से 100 रन पूरे किए. वह अभी तक 202 गेंद का सामना करके 15 चौके और एक छक्का जड़ चुके हैं.

मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने बेन डकेट और ओली पोप को खाता भी नहीं खोलने दिया जिससे तीसरे ओवर में इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट पर पांच रन हो गया था. तभी रूट क्रीज पर आए. उन्होंने पर्थ में सीरीज के पहले मैच में मिली आठ विकेट की हार के बाद इंग्लैंड की पारी को संभालते हुए आत्मविश्वास दिलाने की कोशिश की. वह 11वें नंबर के खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर के साथ क्रीज पर मौजूद हैं. आर्चर ने अपने करियर का सबसे अच्छा नाबाद 32 रन का स्कोर बनाया. इससे रूट और आर्चर ने अंतिम विकेट के लिए 61 रन की अटूट साझेदारी निभा ली है.

जो रूट ने टेस्ट करियर का 40वां शतक जड़ा.

स्टार्क ने ब्रूक को आउट कर करियर का 415वां विकेट हासिल किया
स्टार्क ने बीच के सत्र में हैरी ब्रूक (31 रन) को आउट कर अपने करियर का 415वां विकेट हासिल किया. इस तरह उन्होंने पाकिस्तान के महान गेंदबाज वसीम अकरम (104 टेस्ट में 414 विकेट) को पीछे छोड़ दिया जो टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. ब्रूक ऑफ स्टंप के बाहर स्लिप में कैच आउट हुए जिससे रूट के साथ चौथे विकेट के लिए 54 रन की भागीदारी खत्म हो गई.

जैक क्रॉली ने खेली 76 रन की पारी
अपना 160वां टेस्ट खेल रहे रूट ने फिर जैक क्रॉली (76) के साथ 117 रन की भागीदारी करके इंग्लैंड को तीन विकेट पर 122 रन के स्कोर तक पहुंचाया. इंग्लैंड ने पहले दो सत्र (दोपहर और शाम) में 98-98 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया ने हर एक सत्र में दो दो विकेट लिए. रूट और बेन स्टोक्स (19 रन) आराम से खेल रहे थे. लेकिन जोश इंग्लिस ने बेन स्टोक्स को शानदार तरीके से रन आउट कर दिया जिससे चीजें फिर से बदल गईं. अब स्कोर पांच विकेट पर 210 रन हो गया.

इंग्लैंड 211 रन पर 6 विकेट गंवा चुका था
तीन गेंद बाद स्कॉट बोलैंड ने जेमी स्मिथ को बोल्ड कर दिया जो खाता भी नहीं खोल सके. अब स्कोर छह विकेट पर 211 रन था. रूट इस समय 79 रन पर थे और विल जैक्स उनके साथ क्रीज पर थे. फिर दोनों ने 40 रन जोड़े. जैक्स ने स्टार्क की गेंद पर बिना वजह बड़ा शॉट खेला और पवेलियन लौट गए. फिर स्टार्क ने गस एटकिंसन (04) और ब्रायडन कार्स (00) को जल्दी जल्दी आउट किया जिससे स्कोर नौ विकेट पर 264 रन हो गया. फिर रूट और आर्चर ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया की पहले दिन बल्लेबाजी की उम्मीद तोड़ दी. पिंक बॉल टेस्ट का दूसरा दिन बेहद अहम रहने वाला है.

About the Author

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

homecricket

30 पारियों के बाद रूट का ऑस्ट्रेलिया में पहला शतक…स्टार्क का ‘सिक्सर’



Source link