Last Updated:
IAS Story: भोपाल नगर निगम की नई आयुक्त IAS संस्कृति जैन सुर्खियों में हैं.उनके एक आदेश से नौकरशाही में हड़कंप मच गया है. इससे पहले भी उनकी विदाई का एक वीडियो वायरल हुआ था. आइए जानते हैं कि संस्कृति जैन कौन हैं और उनके आईएएस बनने की पूरी कहानी क्या है?
IAS Story: भोपाल नगर निगम की आयुक्त IAS संस्कृति जैन ने हाल ही में निगम के 75 असिस्टेंट और सब इंजीनियरों पर सख्ती दिखाई. आरोप है कि ये अधिकारी काम की जानकारी देने में लापरवाही बरत रहे थे. जिस पर संस्कृति जैन को गुस्सा आ गया. गुस्से में संस्कृति जैन ने उन्हें एक विशेष सजा सुना दी.संस्कृति जैन ने इन अधिकारियों को बूथ लेवल ऑफिसर (BLO)का सहायक बना दिया. ये इंजीनियर अब विधानसभा के फिसड्डी बूथों पर SIR यानी सिस्टमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन डिजिटाइजेशन का काम कर रहे हैं. संस्कृति जैन का यह आदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और प्रशासनिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया. लोग इसे सिस्टम में सुधार की नई शुरुआत बता रहे हैं, तो कुछ इसे क्रिएटिव पनिशमेंट कहकर तारीफ कर रहे हैं.
IAS Sanskriti Jain biography: कौन हैं IAS संस्कृति जैन?
संस्कृति जैन का जन्म 14 फरवरी 1989 को श्रीनगर में हुआ था.उनके माता-पिता दोनों भारतीय वायुसेना में थे.पिता फाइटर पायलट और मां मेडिकल डिपार्टमेंट में डॉक्टर. ट्रांसफर की वजह से संस्कृति को देशभर में छह अलग-अलग स्कूलों में पढ़ना पड़ा.उन्होंने ग्रेजुएशन गोवा के BITS Pilani कैंपस से किया.संस्कृति जैन ने हायर स्टडीज के लिए LAMP फेलोशिप भी ली. शुरू में उनका सपना पीएचडी करने का था,लेकिन दोस्तों के कहने पर उन्होंने मजाक-मजाक में UPSC दी और पहली ही कोशिश में पास हो गईं. दूसरी बार जब यूपीएससी की परीक्षा दी तो वह IRS बनीं और तीसरे अटेम्प्ट में 2014 में उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 11 हासिल की. इस तरह संस्कृति जैन मध्य प्रदेश कैडर की 2015 बैच की IAS बन गईं. मध्य प्रदेश में नियुक्ति के बाद वह लगातार अलग अलग जगहों पर काम कर रही हैं.
IAS Sanskriti Jain Love Story: ट्रेनिंग के दौरान मुलाकात, फिर कर ली शादी
संस्कृति जैन की एजुकेशन जर्नी प्रेरणादायक है. BITS Pilani से ग्रेजुएट होने के बाद वो रिसर्च की तरफ बढ़ रही थीं, लेकिन UPSC की पहली सक्सेस ने उनका रुख बदल दिया.यूपीएससी के तीनों अटेम्प्ट्स में पास होना कोई मामूली बात नहीं है.ये उनके हार्ड वर्क और स्मार्टनेस को दिखाता है.लबासा ट्रेनिंग के दौरान उनकी मुलाकात 2014 बैच के IPS अधिकारी आशुतोष सिंह से हुई.कुछ दिन दोस्ती के बाद दोनों ने शादी कर ली और अब उनके दो बच्चे हैं.संस्कृति इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं जहां उनका बायो है Part time IAS, Part time Mom.संस्कृति जैन अपनी अफसर वाली जिंदगी और मॉम वाली जिम्मेदारियों को बैलेंस करती हुईं पोस्ट शेयर करती हैं जो लाखों महिलाओं को इंस्पायर करता है.
IAS Viral Video: विदाई का वीडियो हुआ था वायरल
संस्कृति जैन की चर्चा तब से जोरों पर है जब अक्टूबर 2025 में मध्य प्रदेश में 24 IAS ट्रांसफर हुए.इस दौरान वह सिवनी की कलेक्टर थीं जहां से उन्हें भोपाल नगर निगम का आयुक्त बनाया गया. सिवनी में बतौर कलेक्टर 15 महीने के कार्यकाल में उन्होंने कई इंपैक्टफुल प्रोजेक्ट्स लॉन्च किए. इसके बाद उनकी विदाई हुई.यह विदाई इतनी रॉयल थी कि वीडियो वायरल हो गया.स्टाफ ने उन्हें और उनकी दो बेटियों को सोने की पालकी में बिठाकर पालकी में होके सवार चली गाने के बीच विदा किया. ये वीडियो देखकर लोग भावुक हो गए और सोशल मीडिया पर #IASJainFarewell ट्रेंड करने लगा. अब भोपाल में जॉइन करने के बाद उनका ये लेटेस्ट आदेश वायरल हो गया जिसमें उन्होंने लापरवाह इंजीनियर्स को BLO असिस्टेंट बना दिया.उनका यह आदेश फिर से सुर्खियां बटोर रहा है. उप जिला निर्वाचन अधिकारी भुवन गुप्ता ने कन्फर्म किया कि ये इंजीनियर फिसड्डी बूथों पर SIR वर्क करेंगे. फिलहाल संस्कृति जैन दक्षिण कोरिया ट्रिप पर हैं, लेकिन उनका ये आदेश चर्चा का विषय बना हुआ है.
About the Author
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य…और पढ़ें