जबलपुर में ये टॉप प्लेस, जहां सस्ते रेंट पर मिलते शानदार रूम, सेफ्टी जबरदस्त

जबलपुर में ये टॉप प्लेस, जहां सस्ते रेंट पर मिलते शानदार रूम, सेफ्टी जबरदस्त


Last Updated:

अगर आप भी जबलपुर में किराए पर सस्ते कमरे की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए है. नेपियर टाउन, राइट टाउन, विजयनगर, गोरखपुर, मेडिकल, गढ़ा, अधारताल और रांझी में कम बजट पर सुरक्षित और अच्छी लोकेशन में रूम किराए पर मिलते हैं.

जबलपुर की यह 5 टॉप प्लेस है, जहां आपको कम बजट पर रेंट में बेहतर रूम मिल जाएंगे. जहां सिंगल रूम से लेकर फैमिली के लिए 2 BHK, 3 BHK रूम उपलब्ध रहते हैं. जहां मार्केट से लेकर बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन भी कम दूरी पर है. यह रूम सेफ्टी के साथ ही शहर की अच्छी लोकेशन में मौजूद है.

b

जबलपुर का नेपियर टाउन और राइट टाउन एरिया, जहां रेंट पर मकान मिलना थोड़ा कठिन होता है, लेकिन यह सबसे बेहतरीन VIP इलाका है. जो लोगों की पहली च्वाइस होती है. यहां का किराया 8 हजार रूपए से शुरू होकर 15 हजार रूपए तक जाता है.

c

विजयनगर का इलाका भी रहने के लिए शानदार जगह है. जहां कई बंगले भी मौजूद है और कई मल्टीप्लेक्स बिल्डिंग भी. जहां 1 बीएचके से लेकर 3 बीएचके के रूम किराए पर उपलब्ध रहते हैं. जिनका किराया 7 हजार से शुरू होता है. विजयनगर के नजदीक जबलपुर का अंतर्राज्यीय बस स्टैंड के साथ भोलेनाथ का कचनार सिटी मंदिर भी मौजूद हैं.

Add News18 as
Preferred Source on Google

d

गोरखपुर से लेकर गौरीघाट तक आपको नॉर्मल बजट में बेहतरीन किराए के घर मिल जाएंगे. जहां से आप आसानी से आवागमन कर सकते हैं. इन इलाकों का किराया 5 हजार रूपए से शुरू होता है. गोरखपुर में कई अपार्टमेंट भी है, जहां किराए से सिंगल रूम भी अवेलेबल रहते हैं.

e

इसके अलावा मेडिकल और गढ़ा इलाके के नजदीक में भी आपको रूम आसानी से उपलब्ध हो जाएंगे. जहां आपको साढ़े 4 हजार रूपए से 8 हजार तक की कीमत के बेहतर किराए के घर मिल जाएंगे. इस इलाके से मेडिकल यूनिवर्सिटी और मेडिकल हॉस्पिटल नजदीक पड़ता है.

f

इसके अलावा अधारताल क्षेत्र में धनी की कुटिया और रांझी क्षेत्र में भी सबसे कम बजट में मकान उपलब्ध रहते हैं. हालांकि यह इलाके शहर से यह 6 से 7 किलोमीटर की दूरी पर है. लेकिन किराया साढ़े 3 हजार से शुरू हो जाता है. जबकि 2 बीएचके के रूम 6 से 7 हजार रुपए तक मिल जाएंगे.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

जबलपुर में ये टॉप प्लेस, जहां सस्ते रेंट पर मिलते शानदार रूम, सेफ्टी जबरदस्त



Source link