बैतूल के जेएच कॉलेज में शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं और छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। छात्रों ने कॉलेज परिसर का मुख्य द्वार बंद कर दिया और धरना देते हुए नारेबाजी की। इस दौरान छात्र प्राचार्य के
.
छात्रों के प्राचार्य कक्ष में पहुंचने के समय प्राचार्य एक बैठक में थीं। इससे नाराज छात्रों ने उनकी कुर्सी पर ‘प्राचार्य फरार’ का पर्चा चिपका दिया।
हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझाया। इसी बीच, प्राचार्य भी कॉलेज पहुंचीं। इस दौरान छात्रों और प्राचार्य के बीच कॉलेज की विभिन्न समस्याओं को लेकर बहस हुई।
इसके बाद छात्र नेताओं ने अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कॉलेज में हो रही गड़बडियों की की जांच की मांग की गई है।
छात्रों ने इन समस्याओं का किया जिक्र
छात्रों ने ज्ञापन में बताया कि अनुसूचित जाति-जनजाति (एससी-एसटी) के छात्रों के लिए पुस्तकें नहीं खरीदी जा रही हैं। कॉलेज परिसर, दफ्तर और विभिन्न विभागों में मादक पदार्थ पाए जा रहे हैं।
कई बार ज्ञापन देने के बावजूद इन समस्याओं पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इसके अतिरिक्त, छात्रावास में बाहरी छात्राओं को दो साल से रखा गया है, जबकि इस वर्ष की छात्राओं का प्रवेश अब तक नहीं हुआ है।

छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे एक बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे।