पन्ना में वाहन ने युवक को मारी टक्कर: अस्पताल में भर्ती, चालक फरार, पन्ना-सतना मार्ग पर हादसा – Panna News

पन्ना में वाहन ने युवक को मारी टक्कर:  अस्पताल में भर्ती, चालक फरार, पन्ना-सतना मार्ग पर हादसा – Panna News


पन्ना में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। घायल युवक को सड़क किनारे तड़पता छोड़ दिया गया था। सूचना मिलने पर 108 एम्बुलेंस की मदद से उसे जिला अस्पताल पन्ना में भर्ती कराया गया, जहां

.

वह नेशनल हाईवे-39 पर पन्ना-सतना मार्ग अंतर्गत सकरिया से देवेंद्रनगर की ओर पैदल जा रहा था। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि युवक करीब आधे घंटे तक सड़क किनारे पड़ा रहा, जिसके बाद राहगीरों ने उसे देखकर 108 एम्बुलेंस को सूचना दी।

ड्यूटी डॉक्टर सुधीर सिंह चौहान ने बताया कि युवक के पैर, सिर और सीने में गंभीर चोटें आई हैं। उसका उपचार जारी है। पन्ना पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश कर रही है। साथ ही, युवक की पहचान स्थापित करने का भी प्रयास किया जा रहा है।

मानसिक रूप से विक्षिप्त होने के कारण युवक अपने परिजनों के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पा रहा है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को घायल युवक के संबंध में कोई जानकारी हो, तो वे तत्काल जिला चिकित्सालय पन्ना चौकी या पन्ना कोतवाली पुलिस से संपर्क करें।



Source link