बालाघाट में गुरुवार शाम बालाघाट-इतवारी ट्रेन तकनीकी खराबी के कारण दो रेलवे क्रॉसिंग पर रुक गई। नागपुर इतवारी से बालाघाट पहुंची ट्रेन (68715) शाम 4:20 बजे बालाघाट स्टेशन से रवाना हुई थी। बैहर रोड रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन के सामने लगा पिंजरे पटरी पर बने
.
इस कारण फाटक बंद होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इसके बाद ट्रेन करीब 3 घंटे से भटेरा रेलवे क्रॉसिंग पर रुकी रही। सुधार के लिए गोंदिया स्टेशन से मैकेनिक टीम को बुलाया गया। इसके बाद करीब 7:45 बजे सुधार कार्य पूरा होने पर ट्रेन नागपुर के लिए रवाना हुई।
बालाघाट-इतवारी ट्रेन तकनीकी खराबी के कारण दो रेलवे क्रॉसिंग पर रुक गई।
भटेरा क्रॉसिंग पर लगा लंबा जाम
जैसे ही ट्रेन आगे बढ़ी, भटेरा रेलवे क्रॉसिंग पर भी पिंजरे में खराबी के कारण ट्रेन एक घंटे से अधिक समय तक रुकी रही। फाटक बंद होने से लगभग आधा किलोमीटर लंबा जाम लग गया और यात्रियों व राहगीरों को परेशानी हुई। लोको पायलट ने ट्रेन को पीछे लेकर आउटर पर खड़ा किया, जिससे फाटक खुल सका और आवाजाही शुरू हुई।

इस दौरान इस कारण फाटक बंद होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
मैकेनिक टीम बुलाई, 3 घंटे बाद रवाना हुई
ट्रेन स्टाफ ने पिंजरे में आई खराबी को ठीक करने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। इस खराबी को सुधारने के लिए गोंदिया स्टेशन से मैकेनिक टीम को बुलाया गया। टीम के पहुंचने और सुधार कार्य पूरा होने के बाद करीब 7:45 बजे ट्रेन नागपुर के लिए रवाना हुई।

यात्रियों और राहगीरों में नाराजगी
स्टेशन प्रबंधक कृष्णमोहन चौधरी ने बताया कि ट्रेन समय पर रवाना हुई थी, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण इसे रोका गया। इससे यात्रियों को कुछ और घंटों तक इंतजार करना पड़ सकता है। तिरोड़ी जा रहे यात्री शिव धरवरिया, मौदा जा रहे रामकुमार और अन्य राहगीरों ने ट्रेन की समस्या से हो रही परेशानी पर नाराजगी जताई।
देखें जाम की तस्वीरें…


