Last Updated:
Syed Mushtaq Ali Trophy 2025: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में सौराष्ट्र और कर्नाटक के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. अंतिम ओवर तक चले इस मैच में सौराष्ट्र ने एक रन से बाजी मारी. दूसरी ओर, ईशान किशन की कप्तानी वाली झारखंड ने तमिलनाडु को 28 रन से शिकस्त दी.
नई दिल्ली. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में छह दिसंबर को दो रोमांचक मुकाबले खेले गए. एलीट ग्रुप डी के मैच ईशान किशन की अगुवाई वाली झारखंड टीम ने तमिलनाडु पर 28 रन से जीत दर्ज की. वहीं, एक अन्य मैच में सौराष्ट्र और कर्नाटक के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. आखिरी ओवर तक चले इस सांसें थाम देने वाले मुकाबले में एक रन से सौराष्ट्र ने बाजी मारी. झारखंड के लिए कुमार कुशाग्र और विराट सिंह ने शानदार अर्धशतक बनाए.
कुमार कुशाग्र और विराट सिंह ने ठोकी फिफ्टी
झारखंड ने कुमार कुशाग्र और विराट सिंह के अर्धशतकों के बाद अनुशासित गेंदबाजी की बदौलत सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एलीट ग्रुप डी मैच में तमिलनाडु को हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए झारखंड की शुरुआत खराब रही और पांचवें ओवर में 29 रन पर उसके दो विकेट गिर गए. लेकिन कुशाग्र (48 गेंद में 84 रन) और विराट (39 गेंद में 72 रन) ने मिलकर 120 रन की साझेदारी करके 15वें ओवर में पारी को 150 के करीब पहुंचा दिया. इसके बाद विराट और अनुकूल रॉय ने आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाकर झारखंड को 207 रन पर तीन विकेट के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. कुशाग्र ने पांच चौके और इतने ही छक्के लगाए, जबकि विराट की पारी में 10 चौके और दो छक्के शामिल थे.
ईशान किशन की टीम ने तमिलनाडु को हराया.
जवाब में तमिलनाडु की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए सात विकेट पर 179 रन पर सिमट गई. साई सुदर्शन (42 गेंद में 64 रन) की पारी से टीम 14वें ओवर में दो विकेट पर 124 रन बना चुकी थी. लेकिन इसी ओवर में सुदर्शन के रन आउट होने से टीम लड़खड़ा गई और इससे उबर नहीं सकी. सुशांत मिश्रा (51 रन पर दो विकेट) और बाल कृष्ण (29 रन पर दो विकेट) ने दो-दो विकेट लिए.
सौराष्ट्र ने एक रन से जीता मैच
एक अन्य मैच में सौराष्ट्र ने रनों के मामले में अपनी सबसे करीबी टी20 जीत दर्ज की, जिसमें उसने कर्नाटक को एक रन से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए सौराष्ट्र ने मिलकर अच्छा प्रदर्शन किया जिसमें विश्वराज जडेजा (40) और सिद्धांत राणा (42) की बदौलत टीम ने आठ विकेट पर 178 रन बनाए. इसके बाद उसके गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया जिसमें चेतन सकारिया (37 रन रन देकर दो विकेट), जयदेव उनादकट (29 रन देकर दो विकेट) और प्रेरक मांकड़ (37 रन देकर दो विकेट) ने मिलकर कर्नाटक को नौ विकेट पर 177 रन ही बनाने दिए.
Saurashtra win a thriller against Karnataka 🔥
Ankur Panwar holds nerve and defends 3 off the last ball, 14 off the last over 👏