Last Updated:
Justin Greaves double century: क्राइस्टचर्च टेस्ट में न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बेनतीजा रहा. कीवी टीम ने वेस्टइंडीज के सामने 531 रन का लक्ष्य रखा था. मैच के आखिरी दिन जस्टिन ग्रीव्स की डबल सेंचुरी के दम पर वेस्टइंडीज ने 6 विकेट पर 457 रन बनाए और मैच ड्रॉ घोषित किया गया.
नई दिल्ली. न्यूजीलैंड की टीम ने सोचा नहीं होगा कि अपने घर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका ऐसा हाल हो जाएगा. तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में मेहमान टीम ने दूसरी पारी में 531 रन का पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट पर 457 रन बना डाले. जस्टिन ग्रीव्स ने वेस्टइंडीज के लिए एक छोर पर डटकर डबल सेंचुरी ठोकी और मुकाबला ड्रॉ कराने में अहम भूमिका अदा की. शाई होप ने सेंचुरी जमाई जबकि केमार रोच ने नाबाद 58 रन की पारी खेली.
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. आखिरी दिन के आखिरी सेशन तक मैच किसकी तरफ जाएगा पता नहीं चल रहा था. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले गेंदबाजी चुनी थी. पहली पारी में मेजबान टीम 231 रन पर ढेर हुई लेकिन वेस्टइंडीज को भी 167 रन पर समेट दिया. दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने 6 विकेट पर 466 रन बनाकर पारी घोषित की. पहली पारी में मिले 64 रन की बढ़त के दम पर वेस्टइंडीज के सामने 531 रन का विशाल लक्ष्य रखा.
ग्रीव्स के नाम टेस्ट में कितनी डबल सेंचुरी
न्यूजीलैंड के खिलाफ जस्टिन ग्रीव्स ने अपने 12वें मैच में एक ऐसी पारी खेली जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा. क्राइस्टचर्च में दूसरी पारी में उन्होंने एक छोर पर डटकर संयम से बल्लेबाजी करते हुए डबल सेंचुरी ठोकी. ये उनका टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर हो गया है. इससे पहले 115 रन ग्रीव्स का बेस्ट स्कोर था.
न्यूजीलैंड 697 रन बनाकर भी नहीं जीत पाया
वेस्टइंडीज के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम ने इस मैच में दोनों पारी को मिलाकर कुल 697 रन बनाए. पहली पारी में 231 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में रचिन रविंद्र के 176 और कप्तान टॉम लैथम के 145 रन का दम पर पारी 8 विकेट पर 466 रन बनाकर घोषित की. इस मुकाबले में टीम ने इतने ज्यादा रन बनाकर भी ड्रॉ से संतोष किया. वेस्टइंडीज की टीम ने पहली पारी में 167 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में 457 रन ठोक डाले. कुल मिलाकर 624 रन बनाए.
About the Author
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें