ग्वालियर में सेना से रिटायर्ड कैप्टन के घर में चोरी: पत्नी का इलाज कराने गए थे गुरुग्राम, 16 तोला सोना, एक किलो चांदी ले गए चोर – Gwalior News

ग्वालियर में सेना से रिटायर्ड कैप्टन के घर में चोरी:  पत्नी का इलाज कराने गए थे गुरुग्राम, 16 तोला सोना, एक किलो चांदी ले गए चोर – Gwalior News


रिटायर्ड कैंप्टन के घर चोरी के बाद बिखरा पड़ा हुआ सामान।

ग्वालियर में सेना से रिटायर्ड एक कैप्टन के सूने मकान के ताले चटकाकर चोर गिरोह 20 लाख रुपए से अधिक के गहने-नकदी चोरी कर ले गए हैं। वारदात के समय रिटायर्ड कैप्टन, पत्नी का इलाज कराने के लिए गुरुग्राम (गुडगांव) हरियाणा गए थे। वारदात मुरार के केशव विहार

.

चोर सूने मकान से 16 तोला सोना, एक किलो चांदी व नकदी समेट ले गए हैं। वारदात का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ने भी घटना स्थल पर छानबीन की है। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।

सेना के अधिकारी के घर खुली पड़ी अलमारी।

मुरार छावनी स्थित केशव विहार कॉलोनी निवासी गजराज सिंह परमार सेना से रिटायर्ड कैप्टन हैं। उनकी पत्नी संतोष देवी हार्ट पेशेंट हैं। उनका बेटा प्रदीप परमार हरियाणा के गुरुग्राम में रहता है। गुडगांव में ही उनका इलाज चल रहा है। वह रूटीन चेकअप कराने और बेटे से मिलने के लिए तीन दिन पहले निकले थे। घर की देखभाल के लिए किराएदार मुकेश यादव को छोड़ गए थे। इस बीच किराएदार भी परिवार समेत शादी में शामिल होने चला गया था। मकान सूना था और चोर गिरोह ने धावा बोल दिया। मकान के ताले चटकाकर अंदर अलमारी में रखे गहने-नकदी पर हाथ साफ कर दिया। किराएदार लौटकर आया तो ताले टूटे देखकर मकान मालिक को सूचना दी। वह शनिवार को ग्वालियर पहुंचे और चोरी की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। यह गहने गए चोरी रिटायर्ड कैप्टन गजराज सिंह ने बताया कि चोर उनके घर से एक सोने का हार, दो सोने के कंगन, 4 सोने की अंगूठी, 4 नाक की लोंग, एक मंगल सूत्र, एक जोड़ी टॉप्स, एक बेंदा, एक चेन, सोने का लॉकेट, कुल वजन करीब सोलह तोला, साथ ही एक किलो चांदी जिसमें एक चांदी की चम्मच, प्लेट, चांदी का गोला, चार चांदी के सिक्के, 8 जोड़ी चांदी की पायल, दस हजार रुपए चोरी कर ले गए। चोरी गए कुल माल की कीमत 20 लाख रुपए से ज्यादा बताई गई है। CCTV कैमरे खंगाल रही पुलिस मामला दर्ज करने के बाद अब पुलिस ने आस-पास लगे CCTV कैमरे खंगालना शुरू कर दिया है, जिससे चोरों का पता लगाया जा सके। पुलिस घर के आसपास ही वहां आने जाने वाले रास्तों पर भी CCTV कैमरे चेक कर रही है, जिससे चोर गिरोह के आने जाने का भी पता लग सके। लेकिन अभी तक पुलिस को कोई स्पष्ट CCTV फुटेज नहीं मिला है। वहीं पुलिस को पता चला है कि कैप्टन के घर में लगे CCTV कैमरे कुछ समय से बंद चल रहे थे।



Source link