Last Updated:
Quinton de Kock 23rd ODI Century: क्विंटन डि कॉक ने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में शानदार शतक जड़ा. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने हाल में संन्यास से वापसी की थी. डि कॉक के वनडे करियर का यह 23वां शतक है. उन्होंने बतौर ओपनर शतक जड़ा. भारत के खिलाफ डि कॉक का यह सातवां शतक है जबकि इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए सनथ जयसूर्या को 80 पारी तक इंतजार करन पड़ा था.
नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने भारत के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के अंतिम वनडे में शानदार शतक जड़ा. डि कॉक के वनडे करियर का यह 23वां शतक है जबकि भारत के खिलाफ 23 पारियों में यह उनकी सातवीं वनडे सेंचुरी है. हाल में संन्यास से वापसी करने वाले डि कॉक बतौर विकेटकीपरवनडे में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में श्रीलंका के दिग्गज विकेटकीपर कुमार संगकारा की बराबरी कर ली है. दोनों विकेटकीपर बल्लेबाजों के वनडे में सर्वाधकि 23-23 शतक हैं. डि कॉक को भारत के खिलाफ सातवीं वनडे सेंचुरी के लिए 23 पारियों का सहारा लेना पड़ा वहीं श्रीलंकाई दिग्गज सनथ जयसूर्या को 80 मैचों का इंतजार करना पड़ा था.
बाएं हाथ के बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक (Quinton de kock) 80 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी की. उन्होंने 89 गेंदों पर 8 चौके और 6 दक्के जड़े. डि कॉक ने कप्तान टेंबा बावुमा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी कर दक्षिण अफ्रीका को मुश्किल से निकाला. डि कॉक ने सबसे ज्यादा वनडे शतक भारत के खिलाफ लगाए हैं. इसके बाद उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ चार वहीं ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ तीन तीन सेंचुरी जड़ी है. बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ दो-दो सेंचुरी बनाई वहीं न्यूजीलैंड और आयरलैंड के खिलाफ एक एक वनडे शतक लगाया है.
डि कॉक- जयसूर्या के बाद डिविलियर्स, पोंटिंग और संगकारा का नंबर आता है
डि कॉक से ज्यादा किसी और बैटर ने भारत के खिलाफ वनडे में सेंचुरी नहीं लगाई हैं. उन्होंने श्रीलंका के पूर्व कप्तान और महान बैटर सनथ जयसूर्या के शतकों की बराबरी कर ली. अपने 21 साल के वनडे करियर में जयसूर्या ने भारतीय टीम के खिलाफ 89 वनडे मैच खेले और 7 सेंचुरी बनाईं. भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे सेंचुरी बनाने वाले बैट्समैन की लिस्ट में डि कॉक और जयसूर्या के बाद एबी डिविलियर्स, रिकी पोंटिंग और कुमार संगकारा हैं, जिनके नाम भारतीय टीम के खिलाफ छह-छह सेंचुरी हैं.
डि कॉक का यह 160वां वनडे है
विशाखापत्तनम वनडे में डि कॉक की सेंचुरी ने उन्हें वनडे में विकेटकीपर-बैटर के तौर पर सबसे ज्यादा सेंचुरी बनाने के श्रीलंका के पूर्व बैटर कुमार संगकारा के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करने में भी मदद की. अपने 15 साल के इंटरनेशनल करियर में संगकारा ने श्रीलंका के लिए विकेटकीपर-बैटर के तौर पर 360 वनडे खेले और 23 सेंचुरी बनाईं. दूसरी ओर, विशाखापत्तनम में जारी इंडिया-साउथ अफ्रीका वनडे में विकेटकीपर-बैटर के तौर पर साउथ अफ्रीका के लिए डी कॉक का 160वां वनडे है.
जॉइंट तौर पर दूसरे नंबर पर हैं डि कॉक
डि कॉक ने साउथ अफ्रीका के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक सेंचुरी भी बनाई है. अब उनके नाम व्हाइट-बॉल क्रिकेट में विकेटकीपर-बैटर के तौर पर 100 रन की पारी खेलने का रिकॉर्ड है. वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 100 रन बनाने वाले विकेटकीपर-बैटर की लिस्ट में ओवरऑल जॉइंट तौर पर दूसरे नंबर पर हैं.
About the Author
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें