डीजल इंजन के साथ बंपर माइलेज! ये 6 धांसू कारें हैं आपके बेस्ट ऑप्शंस

डीजल इंजन के साथ बंपर माइलेज! ये 6 धांसू कारें हैं आपके बेस्ट ऑप्शंस


Last Updated:

Tata Nexon, Mahindra XUV 3OO, Mahindra Bolero, Hyundai Venue, Kia Seltos और Kia Sonet बेहतरीन माइलेज और दमदार डीजल इंजन के साथ किफायती रेंज में उपलब्ध हैं. डीजल इंजन वाली कारें आमतौर पर पेट्रोल इंजन से बेहतर माइलेज देती हैं. भारत के बाजार में इस मामले में कई शानदार ऑप्शन मौजूद हैं जो आप अपनी पसंद के हिसाब से चुन सकते हैं.

आजकल मार्केट में इलेक्ट्रिक कारों की खूब चर्चा हो रही है और यह ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है. इसके बावजूद, पेट्रोल कारों की सदाबहार लोकप्रियता बरकरार है. इन सबके बीच, डीजल कारों पर थोड़ा कम ध्यान दिया जा रहा है.

Generated image

लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि इनका महत्व कम हुआ है. डीजल कारों में शक्ति और माइलेज का अद्भुत संगम होता है. अगर आप भी डीजल कार लेने का विचार कर रहे हैं, तो आपकी सुविधा के लिए बेहतरीन माइलेज और किफायती डीजल कारों की एक लिस्ट लेकर आए हैं.

Generated image

Tata Nexon: Tata Nexon में 1.5 लीटर का डीजल इंजन है, जो 115hp की पावर और 260Nm का टॉर्क जनरेट करता है. नेक्सॉन में डीजल ऑप्शन मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों में उपलब्ध है. ऑटोमेटिक Nexon 24.08kmpl का माइलेज देती है, जबकि मैनुअल में यह 23.23kmpl का माइलेज देती है. Tata Nexon की एक्स शोरूम कीमत 9.01 लाख रुपये से 14.05 लाख रुपये के बीच है.

Add News18 as
Preferred Source on Google

Generated image

Mahindra XUV 3OO: महिंद्रा XUV 3OO में 1.5 लीटर इंजन है, जो 117hp की पावर और 300Nm का टॉर्क देता है. इसमें 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन है. कंपनी के अनुसार, MT की फ्यूल एफिशिएंसी 20.6kmpl और AT 21.2kmpl है. इसके डीजल वेरिएंट की कीमत 8.95 लाख रुपये से 13.43 लाख रुपये (एक्स शोरूम) हो सकती है. ध्यान दें कि नई Mahindra XUV 3OO RevX वेरिएंट में डीजल इंजन ऑप्शन नहीं है.

Generated image

Mahindra Bolero: Mahindra Bolero का 1.5 लीटर इंजन 76hp की पावर और 210Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह 7 सीटर SUV मैनुअल ऑप्शन में उपलब्ध है. इसकी ARAI रेटिंग 16.5kmpl है और इसकी कीमत 7.99 लाख रुपये से 9.69 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. वहीं, Mahindra Bolero Neo का माइलेज 18.04kmpl है और इसकी कीमत 8.49 लाख रुपये से 10.49 लाख रुपये है. Bolero Neo में भी 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिलता है, जो 100hp की पावर और 260Nm का टॉर्क देता है.

Generated image

Hyundai Venue: Hyundai Venue की नई जनरेशन हाल ही में लॉन्च हुई है. इसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन है और यह 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक ऑप्शन में उपलब्ध है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 10.64 लाख रुपये से 15.51 लाख रुपये तक है. कंपनी का दावा है कि Venue MT का माइलेज 20.99kmpl है, जबकि ऑटोमेटिक वर्जन का माइलेज 17.90kmpl है. पुरानी Venue डीजल मैनुअल का ARAI माइलेज 23.7kmpl था.

Generated image

Kia Seltos: Kia Seltos में 1.5 लीटर का डीजल इंजन है, जो 116hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसका ARAI माइलेज मैनुअल में 20.75kmpl और ऑटोमेटिक में 17.65kmpl है. Seltos की एक्स शोरूम कीमत 10.14 लाख रुपये से 15.94 लाख रुपये तक है.

Generated image

Kia Sonet: Kia Sonet में भी Seltos वाला 1.5 लीटर डीजल इंजन है, जो 116hp की पावर प्रोड्यूस करता है. इसके ऑटोमेटिक वर्जन का माइलेज 18.6kmpl है, जबकि मैनुअल डीजल इंजन का माइलेज करीब 22.3kmpl है. इसका प्राइस 8.98 लाख रुपये से 14.09 लाख रुपये है.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeauto

डीजल इंजन के साथ बंपर माइलेज! ये 6 धांसू कारें हैं आपके बेस्ट ऑप्शंस



Source link