Last Updated:
Virat Kohli trolls Arshdeep Singh: विराट कोहली ने अर्शदीप सिंह को बुरी तरह ट्रोल कर दिया.अर्शदीप ने मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली के साथ एक रील बनाया जिसका वीडियो वायरल है. इसमें अर्शदीप किंग कोहली से कह रहे हैं कि पाजी रन कम रह गए, सेंचुरी आज पक्की थी वैसे.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद विराट कोहली के साथ एक रील बनाया.इस रील में कोहली बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप को बुरी तरह ट्रोल करते हुए दिखाई दिए. भारत ने विशाखापत्तनम में खेले गए अंतिम वनडे में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली. भारत ने पहले बैटिंग के लिए उतरी साउथ अफ्रीकी टीम को सिर्फ 270 रन पर आउट कर दिया. प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव ने चार-चार विकेट लिए. जवाब में, ओपनर यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने 135 रन की पार्टनरशिप की, जिसमें यशस्वी ने सेंचुरी बनाई, वहीं कोहली और रोहित ने अर्धशतक जमाए.
विराट कोहली (Virat Kohli) इस सीरीज में लगातार दो शतक जड़ चुके थे.वह तीसरे मैच में भी सेंचुरी जड़ सकते थे लेकिन रन कम रह गए. भारतीय टीम ने 61 गेंद बाकी रहते हुकाबलजे को अपने नाम कर लिया. विराट 45 गेंदों पर 65 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने 6 चौके और तीन छक्के जड़े. अर्शदीप के रील में कोहली मेहमान बनकर आए. अर्शदीप ने कोहली से कहा, ‘पाजी, रन कम रह गए, सेंचुरी आज पक्की थी वैसे.’ इसके बाद कोहली ने तुरंत जवाब देते हुए कहा, ‘टॉस जीत गए, नहीं तो तेरी भी पक्की थी ओस में.’
विराट कोहली ने अर्शदीप सिंह को कर दिया ट्रोल.
Arshdeep Singh having fun with Virat Kohli after the Match at Vizag.😀
King Kohli – Player of the series.