Last Updated:
Ujjain Market: नए साल को लेकर बाजारों मे रौनक देखने को मिल रही है. अगर आप भी नए साल में उज्जैन घूमने का प्लान बना रहे हैं. तो उसके लिए उज्जैन के बेस्ट मार्केट न जाना भूले. क्योंकि यहां कई ऐसी चीजे हैं सुंदर और किफायती दामों मे मिलती हैं.
विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल की नगरी यहा रोजाना हज़ारों पर्यटक आते हैं. महाकाल लोक बनने के बाद श्रद्धांलु की संख्या लाखों मे पहुंच गईं है. यहा आने वाले श्रद्धालु मालवा के प्रसिद्ध व्यंजन का लाभ तो उठाते ही हैं. उसी के साथ जमकर खरीदारी भी करते हैं.

इसलिए उज्जैन के मार्केट में 12 महीने भारी भीड़ भाड़ देखने को मिलती है. शहर में कई ऐसी दुकान है. जहां से एक बार कोई सामान ले जाता है. वह दुबारा जब भी आए वह सामान ले जाना नहीं भूलता. इसलिए भी लोगों के दिल में उज्जैन बसा हुआ है.

अभी कुछ ही समय बाद 2025 खत्म होने वाला है. क्योंकि दिसम्बर का माह चालु हो चुका है. इस दौरान कई लोग नए साल में महाकाल दर्शन के साथ खरीदारी पर निकलेंगे. इसके लिए शहर में व्यापारियों के चेहरे अभी से ही खिले नजर आ रहे हैं.
Add News18 as
Preferred Source on Google

इसी कड़ी में जैसा की सब जानते हैं सबसे ज्यादा सवरने और सजने का शौक महिलाओं में देखने को मिलता है. साथ ही महिला जमकर खरीदारी का शौक रखती हैं. इसके लिए हमेशा जहां भी जाती है, सबसे अच्छे और सस्ते मार्केट ढूंढ़ते हुए नज़र आती हैं. अगर आप भी उज्जैन आ रहे हैं और कुछ अपने लिए स्पेशल ऐसी दुकान या मार्केट देख रहे हैं तो यह खबर आपके काम की होने वाली है. क्योंकि हम बताने जा रहे हैं उज्जैन के बेस्ट मार्केट जहां महिलाओ के लिए कई सामग्री मिलती है.

अक्सर देखा जाता है महिलाओं को सबसे ज्यादा चूड़ी, बिंदिया और अन्य 16 श्रंगार की वस्तु पसंद आती है. यह मार्केट आजादी के पहले का बताया जाता है. जो कि कई सालों पुराना है. वहीं, अगर हम 16 श्रंगार में उपयोग होने वाली चीजों की बात करें तो महिलाओ की पसंद का सामान उज्जैन के गोपाल मंदिर क्षेत्र पटनी बाजार में आसानी से काफ़ी किफायती दामों में मिल जाता है. यह उज्जैन का सबसे पुराना मार्केट है. जिसमें 12 महीने महिलाओं की खरीदारी के लिए भीड़ देखने को मिलती है.

महिलाए को शॉपिंग की लंबी लिस्ट में सबसे पहले साड़ी नज़र आती है. अगर हम बात करे सबसे यूनिक साड़ी की जो महिलाओ को काफ़ी पसंद आती है. वह उज्जैन के इस मार्केट में आसानी से मिल जाती है. बता दें, महिलाओ की पहली पसंद उज्जैन का विक्रमादित्य मार्केट (विड़ी मार्केट) देखने को मिलता है. क्योंंकि यहां काफ़ी किफायती दामों मे सुंदर साड़ी आसानी से मिल जाती है. जैसा पर्व हो वैसा ही यहां महिलाओं के लिए ड्रेस मिल जाता है.

यह कोई मामूली मार्केट नहीं उज्जैन के वी डी साड़ी मार्केट में हर तरह की साड़ी उपलब्ध है. यह मार्केट सूरत, जोधपुर और गुजरात की साड़ी मार्केट के नाम से प्रसिद्ध है. होलसेल का सबसे सस्ता मार्केट यही है. इतना ही नहीं राजवाडी साड़ी यहां बाजार से 60% से 70% कम दाम में मिल जाती है. जिसके लिए महिलाओ की रोज यहां भीड़ उमड़ती है.

यह एक ऐसा मार्केट है कि जहां महिलाओं की छोटी-बड़ी श्रंगार की वस्तु काफ़ी किफायती दामों मे मिल जाती है. यहां की मेहंदी इतनी खास है कि उज्जैन ही नहीं आस-पास के शहरों से भी यहा मेहंदी लेने लोग पहुंचते हैं. साथ ही यहां चूड़ी, कपड़े, गहने और अन्य महिलाओं की श्रंगार की वस्तु पर महिलाएं जमकर खरीदारी करती हैं.