पति ने भेज दिया कराची! अब निकिता बोली-‘मेरा जीवन बर्बाद हुआ, PM मोदी मदद करें’

पति ने भेज दिया कराची! अब निकिता बोली-‘मेरा जीवन बर्बाद हुआ, PM मोदी मदद करें’


रिपोर्ट- मिथिलेश गुप्ता

इंदौर: पाकिस्तानी नागरिक निकिता नागदेव ने हाल ही में नरेंद्र मोदी से सार्वजनिक रूप से मदद की गुहार लगाई है. उसने अपने पति को भारत से निष्कासित करने की मांग की है. निकिता ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उसने देश के प्रधानमंत्री से न्याय मिलने की उम्मीद जताई है.

निकिता के अनुसार, उनकी शादी 2020 में हुई थी. उनका पति विक्रम नागदेव था, लेकिन धीरे-धीरे उनकी जिंदगी में सबकुछ बदल गया. पति ने शुरू में कुछ वीजा-समस्या बताई थी और फिर निकिता को कराची (पाकिस्तान) भेज दिया था. निकिता का कहना है कि पति ने एकतरफा निर्णय लिया और बिना कोई मजबूरी बताए, उन्हें वापस भेज दिया, लेकिन इस कहानी में एक और मोड़ है: विक्रम नागदेव ने पहले शिवांगी नाम की युवती के साथ अपनी सगाई की थी. वे दोनों मार्च 2026 में शादी करने वाले थे, ऐसी खबरें आई थीं. शिवांगी ने बाद में खुलकर कहा कि वह विक्रम को जानती तक नहीं — उन्होंने सगाई और शादी दोनों से साफ़ इनकार कर दिया.

शिवांगी के इनकार के बाद, इस मामले में कई आरोप सामने आए. इस असमंजस और झूठ-फरेब के बीच, निकिता की जिंदगी बुरी तरह प्रभावित हुई. उसे न सिर्फ अपने पति से अलग होना पड़ा, बल्कि विदेश में अकेले रहकर जीना पड़ा. उस पर अकेलापन, सामाजिक दबाव और मानसिक तनाव का बोझ बढ़ गया. निकिता ने अब न्याय की मांग की है. उसने कहा कि यदि उसे इंसाफ नहीं मिला, तो वह कोर्ट तक जाएगी. उसका मकसद है कि उसका पति भारत से निष्कासित हो — ताकि उसे अपने जीवन को नए सिरे से शुरू करने का मौका मिले.

निकिता का कहना है कि उसने यह वीडियो इसलिए जारी किया है, ताकि उसकी आवाज सुनी जाए. वह चाहती है कि सरकार उसकी सहायता करे और उसे न्याय दिलाए. किसी भी व्यक्ति के साथ धोखा या देश-प्यार के नाम पर विश्वासघात हो — ऐसा समाज में स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए. इस पूरी घटना ने ना सिर्फ निकिता की जिंदगी बदल दी, बल्कि समाज में भी सवाल खड़े कर दिए हैं. यह घटना यह दिखाती है कि कौन-कौन से जटिल रिश्ते और कानूनी दायित्व हो सकते हैं — विशेषकर जब विवाह, वीजा, विदेश प्रवास और पारिवारिक संबंध इंटरनेट व सोशल मीडिया की शक्ति से जुड़ जाएँ.

निकिता की उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी, संबंधित अधिकारियों और न्याय व्यवस्था इस मामले को संजीदगी से देखेंगे. वह चाहती है कि दोषी पुरुष के खिलाफ कार्रवाई हो और उसे देश छोड़कर जाने का आदेश मिले. साथ ही, इसे एक उदाहरण बनाया जाए ताकि अन्य किसी महिला के साथ ऐसा अन्याय न हो. इस अनुरोध के साथ, निकिता इंसाफ और सुरक्षा की गुहार लगा रही है. उसकी कहानी उन कई महिलाओं की आवाज़ है, जिनके साथ धोखा, झूठ और वादा-खिलाफियाँ होती हैं. उम्मीद है कि उसकी आवाज़ सरकार और समाज तक पहुंचेगी — और उसे न्याय मिलेगा.



Source link