Last Updated:
Australia vs England, 2nd Test: ब्रिस्बेन के गाबा में खेले जा रहे एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपना शिकंजा कस लिया है. मैच में इंग्लैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में 134 रन के स्कोर पर 6 विकेट गंवा चुकी है. इस तरह इंग्लैंड अभी भी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के स्कोर से 43 रन पीछे है.
ब्रिस्बेन: मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी के बाद दमदार बैटिंग से ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड पर अपना शिकंजा कस लिया है. इस तरह पर्थ के बाद अब गाबा में भी इंग्लैंड की टीम पर हार का खतरा मंडराने लगा. पिंक बॉल से खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन स्टंप तक दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम छह विकेट पर 134 रन बनाकर जूझ रही थी. मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क ने इस डे-नाइट टेस्ट मैच में 141 गेंद में 77 रन बनाए जो 2016 के बाद टेस्ट में उनका सबसे बड़ा स्कोर है. उनकी इस पारी से ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 511 रन बनाकर 177 रन की बढ़त हासिल की थी.
स्टंप तक इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और ऑलराउंडर विल जैक्स दोनों चार रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे. इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया को फिर से बल्लेबाजी कराने के लिए 43 रन और बनाने होंगे. स्टार्क को पर्थ में सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया की आठ विकेट से शानदार जीत में 10 विकेट लेने के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया था. अब वह एक और पुरस्कार की दौड़ में हैं. स्टार्क ने जो रूट (15 रन) को आउट कर इंग्लैंड का अहम विकेट झटका. इसके बाद उन्होंने अपने अगले ओवर में जेमी स्मिथ को आउट करके इंग्लैंड का स्कोर छह विकेट पर 128 रन कर दिया जिससे सीरीज में उनके विकेट की संख्या 18 पहुंच गई.
इंग्लैंड पर कहर बनकर टूटे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज
इसके अलावा स्कॉट बोलैंड और माइकल नेसर ने दो दो विकेट झटके. बोलैंड ने बेन डकेट (15 रन) और हैरी ब्रूक (15) तथा नेसर ने ओली पोप (26) और जैक क्रॉली (44) के विकेट लिए. ऑस्ट्रेलियाई टीम रविवार को जल्दी से चार विकेट झटककर पांच मैच की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करना चाहेगी.
टेस्ट क्रिकेट के लगभग 150 साल में यह सिर्फ तीसरी बार हुआ है जब एक टेस्ट पारी में ऑस्ट्रेलिया के सभी 11 बल्लेबाजों ने दोहरे अंक में रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए पांच खिलाड़ियों ने अर्धशतक जमाए जिसमें स्टार्क भी शामिल रहे. उनसे पहले सलामी बल्लेबाज जेक वेदरल्ड (72), तीसरे नंबर के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (65), कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ (61) और विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी (63) ने भी अर्धशतक पूरे किए.
तीसरे दिन 511 रन बनाकर आउट हुई थी ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सुबह छह विकेट पर 378 रन से अपनी पहली पारी आगे बढ़ाई. तब उसे 44 रन की बढ़त हासिल थी. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 334 रन बनाए थे. तेज गेंदबाज स्टार्क सुबह एलेक्स कैरी (63) और माइकल नेसर के बीच सातवें विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी टूटने के बाद चौथे ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे.
कैरी ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की गेंद पर एक रन लेकर जल्द ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. नेसर (16) उसी ओवर में विकेट के पीछे कैच आउट हो गए. स्टार्क जब क्रीज पर उतरे तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 383 रन था. स्टार्क ने 79वें ओवर में ब्रायडन कार्स पर चौका लगाकर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 400 के पार पहुंचाया, जबकि कैरी नई गेंद लिए जाने के बाद तीसरे ओवर में ही आउट हो गए. उन्होंने 69 गेंदों का सामना किया और छह चौके लगाए. वह गस एटकिंसन की गेंद पर कैच आउट हुए.
About the Author
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें