मुख्यमंत्री के बहरी आगमन पर प्रशासन अलर्ट
सीधी जिले के बहरी में 7 दिसंबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का दौरा प्रस्तावित है। इसे लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। मुख्यमंत्री इस दौरान जिले में चल रहे विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे। साथ ही, वे विभिन्न विभागों की
.
शनिवार को कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी और पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी ने तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सुबह कलेक्ट्रेट सभागार में सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। इसके बाद, अधिकारी दल के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंचकर व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। यह जानकारी जिला जनसंपर्क अधिकारी मुकेश मिश्रा द्वारा साझा की गई।
कलेक्टर ने मंच व्यवस्था, बिजली आपूर्ति, अतिथि सत्कार, मीडिया प्रबंधन, स्वागत-दल की तैयारी, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, पेयजल और स्वच्छता सहित सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की गरिमा को ध्यान में रखते हुए सभी कार्य समयसीमा में और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं। हितग्राही लाभ वितरण संबंधी व्यवस्थाओं को भी सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी ने सुरक्षा और ट्रैफिक प्लान प्रस्तुत किया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल और आसपास के क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने, प्रवेश व निकासी मार्गों की अलग व्यवस्था करने, पार्किंग प्रबंधन, वीआईपी सुरक्षा प्रोटोकॉल तथा आपातकालीन प्रतिक्रिया तंत्र को सक्रिय रखने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस दलों को किसी भी परिस्थिति के लिए सतर्क और तैयार रहने को कहा।
इस निरीक्षण दौरे में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, अपर कलेक्टर बी.पी. पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव, उपखंड अधिकारी सिहावल प्रिया पाठक, एसडीएम चुरहट शैलेश द्विवेदी और राकेश शुक्ला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
