India vs South Africa ODI Series: भारत ने साउथ अफ्रीका को तीसरे वनडे में हराकर तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है. शनिवार को विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीकी टीम की हवा निकाल दी. प्रोटियाज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 270 रन बनाए थे. इसके जवाब में ‘मेन इन ब्लू’ ने सिर्फ एक विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल किया. पिछले दो मैचों में फेल रहे यशस्वी जायसवाल ने इस मैच में जलवा दिखाया और अपने ODI करियर का पहला शतक जड़ा. उनके जोड़ीदार रोहित शर्मा ने भी 75 रनों की शानदार पारी खेली.