खंडवा में विधायक के बेटे ने टक्कर मारी।
खंडवा में बीजेपी विधायक कंचन तनवे की कार से हादसा हो गया हैं। कार, विधायक का बेटा ही चला रहा था। हादसे में कांग्रेस नेता के भाई तथा स्क्रैप कारोबारी कलीम जाटू के दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए हैं।
.
घायल का कहना है कि, कार काफी स्पीड में थी। हादसे के मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को जिला अस्पताल लेकर आए हैं।
घटना शनिवार रात 7 बजकर 40 मिनट की बताई जा रही हैं। हादसा पंधाना रोड़ स्थित सब्जी मंडी के सामने हुआ हैं। जिस कार से एक्सीडेंट हुआ, उस पर सामने की ओर नंबर प्लेट की वजह विधायक की नेम प्लेट लगी थी।
घायल कलीम जाटू के मुताबिक, कार रफ्तार में थी। जिसे खुद विधायक कंचन तनवे का बेटा लक्की चला रहा था। बाकी उसके चार-पांच साथी लोग सवार थे, कार के पीछे एक ओर कार थी, जो कि विधायक पुत्र के ही दोस्तों की थी।
हादसे के बाद लोगों की भीड़ लगी तो विधायक का बेटा कार को स्टार्ट करने लगा, स्टार्ट ना होने पर वह उसके दोस्तों के साथ चले गया।
नेता बोला- दोनों पैर फ्रैक्चर, इंसानियत तक नहीं दिखाई कांग्रेस नेता अकरम जाटू का कहना हैं कि कलीम उनका चचेरा भाई हैं, वह स्क्रैप का कारोबारी हैं। वह बाइक से आयशर गाड़ी में डीजल डलवाने के लिए पेट्रोल पंप गया था। पंधाना रोड़ से घर तरफ लौट रहा था, तभी विधायक की कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इस घटना का जिम्मेदार खुद विधायक पुत्र हैं।
ऐसे ओहदे पर बैठे व्यक्ति के बेटे ने इंसानियत तक नहीं दिखाई। परिवार के लोग मौके पर पहुंचे, तब जाकर कलीम को ऑटो से अस्पताल लेकर आएं। अस्पताल में एक घंटे तक इलाज नहीं मिला, भर्ती किया तो काफी देर तक बेड नहीं मिला। उसके दोनों पैर में फ्रैक्चर हैं।
समझौते के लिए बीजेपी नेता जिला अस्पताल पहुंचे इधर, विधायक पुत्र के द्वारा हादसा होने की जानकारी मिलने के बाद बीजेपी नेता जिला अस्पताल पहुंच गए। इनमें भाजपा जिला महामंत्री धर्मेंद्र बजाज, पूर्व जिला अध्यक्ष हरीश कोटवाले, विधायक के करीबी सतनाम होरा, संदेश गुप्ता शामिल थे।
कांग्रेस नेता अकरम जाटू ने बताया कि, वे लोग कह रहे हैं कि समझौता कर लो। घायल के परिवार में मां, बहन, पत्नी और चार बेटियां हैं।
खुदा न करें कि कोई घटना हो, लेकिन कुछ हो गया तो परिवार का क्या होगा। हमारे पास घटना के वीडियो और फोटो हैं। आरोपी कोई भी हो, उसने इंसानियत तक नहीं दिखाई। मामले में हम लोग नामजद एफआईआर कराएंगें।