शाजापुर में अंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस पर सेवा कार्यक्रम: कबीर फाउंडेशन ने लगाया फल वितरण और रक्तदान शिविर – shajapur (MP) News

शाजापुर में अंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस पर सेवा कार्यक्रम:  कबीर फाउंडेशन ने लगाया फल वितरण और रक्तदान शिविर – shajapur (MP) News


शाजापुर में रक्तदान और फल वितरण कार्यक्रम

शाजापुर में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर युथ ऑफ बलाई समाज कबीर फाउंडेशन और अखिल भारतीय बलाई समाज शाजापुर ने सामाजिक सेवा कार्यक्रम आयोजित किया।

.

कार्यक्रम के तहत डॉ. भीमराव अंबेडकर जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में भर्ती मरीजों को फल वितरित किए गए। साथ ही, एक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें आठ लोगों ने रक्तदान किया। आयोजकों ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बाबा साहेब के मानवता, समानता और सेवा के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना था।

संस्था के सदस्यों ने कहा कि बाबा साहेब ने समाज को अधिकार और सम्मान के साथ जीवन जीने की प्रेरणा दी है और उनके बताए मार्ग पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। इस सेवा कार्य में संस्था के पदाधिकारी, युवा कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। रक्तदान शिविर में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्त दान किया।

फल वितरण के दौरान मरीजों और उनके परिजनों ने संस्था के इस मानवीय प्रयास की सराहना की। कार्यक्रम के समापन पर आयोजकों ने भविष्य में भी इसी तरह के जनसेवा और सामाजिक जागरूकता के कार्य जारी रखने का संकल्प लिया।



Source link