400 रन भी चेज हो सकते थे… वनडे सीरीज जीत के बाद राहुल का बयान

400 रन  भी चेज हो सकते थे… वनडे सीरीज जीत के बाद राहुल का बयान


Last Updated:

केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज जीत पर खुशी जताई है. राहुल ने इससे पहले अपनी कप्तानी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज 2023 में जीती थी. उनकी कप्तानी में भारत की इस टीम के खिलाफ लगातार दूसरी वनडे सीरीज जीत है. राहुल ने कहा कि हमारे लिए क्विंटन डिकॉक का विकेट अहम था जो पूरी रंग में थे. यहां पर 400 रन का स्कोर भी बन सकता था.

साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज में हराने के बाद राहुल का आया पहला बयान.

नई दिल्ली. केएल राहुल ने अपनी कप्तानी में लगातार दूसरी बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को वनडे सीरीज में जीत दिलाई है. भारत ने विशाखापत्तनम में खेले गए सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराया. इससे पहले टीम इंडिया ने राहुल की अगुआई में दक्षिण अफ्रीका को उसी के घर में दो साल पहले हराकर वनडे सीरीज जीती थी. राहुल घर में वनडे सीरीज जीतने पर गदगद हैं. मैच के बाद राहुल ने कहा कि हम जानते हैं कि जिन टीमों के खेलने का अंदाज आक्रामक होता है, वे या तो 400 के स्कोर का पीछा कर सकती हैं या फिर आक्रामक शॉट खेलकर आउट हो सकती हैं.’

भारत ने कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद यशस्वी जायसवाल (नाबाद 116) की शतकीय पारी के बूते भारतीय टीम ने तीसरे और निर्णायक वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 61 गेंद शेष रहते नौ विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से जीत ली. कुलदीप (10 ओवर में 41 रन) और प्रसिद्ध कृष्णा (9.5 ओवर में 66 रन) ने चार-चार विकेट लिए जिससे क्विंटन डिकॉक (106) की शतकीय पारी के बावजूद दक्षिण अफ्रीका की टीम 47.5 ओवर में 270 रन पर आउट हो गई. भारत ने 39.5 ओवर में एक विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस तरह उसने टेस्ट सीरीज में मिली 0-2 की हार की निराशा को कुछ हद तक कम किया.

साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज में हराने के बाद राहुल का आया पहला बयान.

टॉस जीतने के बाद राहुल की ओर देखने लगी टीम इंडिया
केएल राहुल ने जीत के बाद कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि टॉस के बाद टीम ने मुझे कभी इतनी गर्व भरी नजरों से देखा होगा. शुरुआती दो मुकाबलों में हमें मुश्किल हालात मिले थे, इसलिए इस मुश्किल आउटफील्ड पर गेंदबाजों को ब्रेक देकर अच्छा लगा. यह विकेट अच्छा था. हम जानते हैं कि जिन टीमों के खेलने का अंदाज आक्रामक होता है, वे या तो 400 के स्कोर का पीछा कर सकती हैं या फिर आक्रामक शॉट खेलकर आउट हो सकती हैं. क्विंटन डी कॉक का विकेट हमारे लिए काफी अहम रहा क्योंकि वह जब पवेलियन लौटे तो उनकी टीम का स्कोर 180 से अधिक हो चुका था, जिसके बाद उनका विकेट मिलने से हम अफ्रीकी टीम पर दबाव बनाने में कामयाब हो सके.’

9 दिसंबर से शुरू होगी टी20 सीरीज
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें अब नौ दिसंबर से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में भिड़ेंगी. जायसवाल ने अपनी नाबाद शतकीय पारी के दौरान 121 गेंदों में 12 चौके और दो छक्के लगाने के अलावा रोहित शर्मा (75) के साथ पहले विकेट के लिए 155 और विराट कोहली (नाबाद 65) के साथ दूसरे विकेट के लिए 116 रन की अटूट साझेदारी कर टीम की जीत पक्की की.

‘हमने दबाव को अच्छी तरह से संभाला’
बकौल केएल राहुल, ‘हमारे लिए सबसे अच्छी बात यह है कि हमने दबाव को अच्छी तरह से संभाला. सीरीज के सभी मैचों में मेहमानों ने हमपर दबाव बनाया. एक मैच हमारे पक्ष में नही गया.लेकिन हम इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं सोच रहे थे.हम लगातार अपनी प्लानिंग पर टिके हुए थे और आज उसका परिणाम भी मुकाबले में देखने को मिला.’ भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. हालांकि टी20 टीम में कुछ नए खिलाड़ी आएंगे.

About the Author

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

homecricket

400 रन भी चेज हो सकते थे… वनडे सीरीज जीत के बाद राहुल का बयान



Source link